अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर लगातार बंपर कमाई करती जा रही है। फिल्म ने दूसरे हफ्ते ही 155 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सूर्यवंशी से पहले भी अक्षय कुमार की फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल होती रही हैं।आइए जानते हैं कैसा है एक्टर के पिछले तीन साल का रिकॉर्ड और उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में।
हाउसफुल 4
फरहाद सामजी के निर्देशन में हाउसफुल 4, पुनर्जन्म पर आधारित 3 भाइयों की कहानी है। फिल्म ने 231.65 करोड़ का कलेक्शन किया था और ओवरसीज 48 करोड़ रुपए कमाए थे। ग्लोबली फिल्म ने 280.67 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनन, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, रितेश देशमुख और पूजा हेगड़े अहम किरदारों में थे। क्रिएटिव कहानी के साथ फिल्म के सभी डायलॉग काफी मजेदार थे।
मिशन मंगल
जगन शक्ति के निर्देशन में बनी फिल्म मिशन मंगल 13 अगस्त 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी और नित्या मेनन अहम किरदारों में थे। फिल्म की कहानी इसरो के साइंटिस्ट पर आधारित है जो पर्सनल लाइफ से जूझते हुए मार्स ओर्बिटर मिशन को कामयाब बनाते हैं।
केसरी
साल 2019 की वॉर फिल्म केसरी, सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 36वें सिख रेजिमेंट के 21 सोल्जर और 10 हजार अफ्रीदी और ओरकजई पश्तून के आदिवासियों के बीच की लड़ाई हुई थी।