MUMBAI. साउथ सिनेमा की सुपरस्टार श्रुति हासन शूटिंग करते समय घायल हो गईं। इसकी जानकारी श्रुति ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी है। एक्ट्रेस की इस फोटो में उनके पैरों पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक तस्वीर को शेयर किया है। इस फोटो में उनके घुटनों पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan)
एक्शन सीक्वेंस करते समय हुआ हादसा
तस्वीर से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि श्रुति एक्शन सीक्वेंस करते समय घुटने घायल हो गई। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि- गुड डे एट वर्क। हालांकि चोटिल होने के बाद भी श्रुति अपने जज्बे को दिखाती हुईं नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें...
फिल्म सालार में नजर आएगी हासन
श्रुति हासन की आने वाली फिल्मों के बारे में तो श्रुति साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म 'सालार' में नजर आएंगी। केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील के डायरेक्शन में बन रही 'सालार' सितंबर के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रभास के साथ श्रुति हासन इस फिल्म एक्शन सीक्वेंस करती हुईं दिखाई देंगी। फैंस श्रुति हासन और प्रभास की सालार का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।