एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा- द राइज' को हिंदी बेल्ट में मिली सुपर सक्सेस ने दक्षिण भारतीय फिल्ममेकर्स की आंखों को चकाचौंध कर दिया है और अब उन्हें हिंदी बॉक्स ऑफिस पर गोल्ड नजर आने लगा है। निर्माता अब अल्लू अर्जुन की उन फिल्मों को भी हिंदी में रिलीज कर रहे हैं, जो सालभर पहले तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी हैं। पुष्पा की सफलता को देखते हुए अब 'अला वैकुंठापुरमुलु' के निर्माताओं ने फिल्म को हिंदी में डब करने का फैसला किया है, जो 26 जनवरी को रिलीज होगी।
बता दें कि त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित अल्लू अर्जुन की ला वैकुंठापुरमुलु ने 2020 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी। अला वैकुंठापुरमुलु का कुल कलेक्शन लगभग 160 करोड़ रुपये है। यह 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। यह फिल्म वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा- द राइज 17 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को हिंदी में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया था। रिलीज के वक्त किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि पुष्पा हिंदी में इतना अच्छा कलेक्शन करेगी। फिल्म ने रिलीज के चार हफ्तों में 80 करोड़ से ज्यादा जमा किये हैं, जो एक डब फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि है।
इससे पहले हिंदी बेल्ट में इतनी सफलता सिर्फ बाहुबली फिल्मों को मिली है। कोरोना वायरस पैनडेमिक की ताजा लहर के चलते जनवरी में रिलीज होनी वाली सभी नई फिल्मों की रिलीज स्थगित हो चुकी है। इन हालात और पुष्पा की हिंदी में कामयाबी के मुद्देनजर अला वैकुंठपुमुलू को हिंदी में रिलीज करने का फैसला निर्माताओं और एग्जिबिटर्स के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है।