साउथ सुपरस्टार राम चरण हैदराबाद हवाई अड्डे पर हुए स्पॉट, नंगे पैर चलते हुए दिखे एक्टर, पहने थे काले कपड़े 

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
साउथ सुपरस्टार राम चरण हैदराबाद हवाई अड्डे पर हुए स्पॉट, नंगे पैर चलते हुए दिखे एक्टर, पहने थे काले कपड़े 

HYDERABAD. साउथ सुपरस्टार राम चरण के फैंस के लिए जल्द ही दो खुशखबरी मिल सकती हैं। दरअसल, एक्टर राम चरण जल्द ही पिता बनने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी फिल्म 'आरआरआर' ऑस्कर्स 2023 की रेस में शामिल हुई। राम चरण को ऑस्कर 2023 के लिए अमेरिका जाते हुए देखा गया। अभिनेता को हैदराबाद हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान राम चरण नंगे दिखाई दिए। सुपरस्टार का यह नंगे पैर चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। वीडियो में वह राम चरण को ब्लैक कलर के कुर्ते-पजामे में नंगे पैर दिखे, जिससे सभी लोग चौंक गए थे।  




View this post on Instagram

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)



यह है नंगे पैर दिखने की वजह 



दरअसल, एक्टर हर साल अयप्पा दीक्षा लेते हैं। केरल के सबरीमाला मंदिर में जाने से पहले एक व्यक्ति को इस रस्म का पालन करना होता है। भक्तों को 48 दिन तक उपवास का पालन करने के लिए भी कहा जाता है। इस समय राम चरण ने अयप्पा दीक्षा ली है, इसलिए अभिनेता को 48 दिन तक ऐसे ही रहना होगा। राम चरण हर साल इस रस्म का पालन करते हैं। आपको बता दें, 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' को ऑस्कर 2023 में सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नामांकित किया गया है। यह अवॉर्ड 12 मार्च को अमेरिका में आयोजित किया जाने वाला है।



ये भी पढ़ें...





ऑस्कर्स 2023 काले कपड़े पहने नंगे पैर चलते हुए दिखे एक्टर हैदराबाद हवाई अड्डे पर स्पॉट साउथ सुपरस्टार राम चरण actor seen walking barefoot dressed in black Oscars 2023 spotted at Hyderabad airport South Superstar Ram Charan
Advertisment