Spider-Man 4 का नया टाइटल और रिलीज डेट का खुलासा, जानिए कब आएगी धमाकेदार फिल्म

'स्पाइडर-मैन 4' का नया टाइटल 'स्पाइडर-मैन: ब्रैंड न्यू डे' और इसकी रिलीज़ डेट 31 जुलाई 2026 घोषित की गई है, जो सुपरहीरो फैंस के लिए रोमांचक है।

author-image
Kaushiki
New Update
spider man 4
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सुपरहीरो फिल्मों के शौकिनों के लिए साल 2025 और 2026 बेहद खास होने वाला है। जहां एक तरफ नए सुपरमैन का इंतजार किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ स्पाइडर-मैन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सोनी पिक्चर्स ने टॉम हॉलैंड स्टारर ‘स्पाइडर-मैन 4’ का टाइटल तय कर लिया है और इसकी रिलीज डेट भी घोषित कर दी है। फिल्म का नाम ‘स्पाइडर-मैन: ब्रैंड न्यू डे’ रखा गया है और यह फिल्म 31 जुलाई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये खबर भी पढ़ें...  Upcoming Horror Movies: 2025 की 5 धमाकेदार हॉरर फिल्में, जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगी

फिल्म का नया टाइटल और कहानी

‘स्पाइडर-मैन: ब्रैंड न्यू डे’ का टाइटल और इसकी कहानी 2008 की कॉमिक्स से इंस्पायर्ड है, जिसमें एक कॉस्मिक इवेंट होती है और पूरी दुनिया भूल जाती है कि स्पाइडर-मैन कौन है। जैसा कि ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ में भी दिखाया गया था कि दुनिया पीटर पार्कर की पहचान भूल जाती है, ठीक उसी तरह इस फिल्म में भी पीटर पार्कर को उसकी पहचान से वंचित किया जाएगा।

डेस्टिन डैनियल क्रेटन की झलक

इस फिल्म के डायरेक्टर डेस्टिन डैनियल क्रेटन हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘शांग-ची और द लिजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ का डिरेक्टिंग किया था। उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि स्पाइडर-मैन के किरदार का ह्यूमर और उसकी जिंदादिली उन्हें बहुत पसंद है। क्रेटन ने यह भी कहा कि यह फिल्म दर्शकों के लिए एक शानदार और अनफॉरगेटेबल एक्सपीरियंस साबित होगी।

ये खबर भी पढ़ें...श्रीराम की कथा बताएगी किताब 'रामराजा', रामनवमी पर रिलीज होगा भजन... आगे फिल्म की प्लानिंग

Spider-Man 4 Reveals Its 6 Main Cast Members & Roles | The Direct

टॉम हॉलैंड का एक्ससिटेमेंट

‘सिनेमाकॉन फेस्टीवल’ में टॉम हॉलैंड ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से अपनी खुशी व्यक्त की और फैंस का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ‘स्पाइडर-मैन: ब्रैंड न्यू डे’ एक नई शुरुआत है और इसके जरिए स्पाइडर-मैन फ्रैंचाइजी को एक नया रूप दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...Upcoming Movies: अप्रैल में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही हैं ये धमाकेदार फिल्में

फिल्म के स्क्रीप्ट

इस फिल्म की स्क्रिप्ट को एरिक सोमरस और क्रिस मैककेना ने लिखा है, जो पहले भी ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ के ऑथर थे। यह फिल्म सोनी की डिज्नी के साथ पार्टनरशिप का हिस्सा है, जिससे यह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) का भी हिस्सा बन सकती है।

रिलीज डेट

इसके साथ ही सोनी पिक्चर्स ने ‘स्पाइडर-मैन: बियॉन्ड द स्पाइडर-वर्स’ के रिलीज की तारीख भी घोषित की है। यह फिल्म 31 जुलाई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ की अगली कड़ी होगी और एनिमेटेड थ्रीक्वल का हिस्सा है।

ये खबर भी पढ़ें...अल्लू अर्जुन बने देश के सबसे महंगे एक्टर, एटली की फिल्म के लिए वसूली इतने करोड़ फीस

Hollywood News latest news Entertainment मनोरंजन न्यूज Spider Man स्पाइडरमैन