/sootr/media/post_banners/c70ce0d8b9bd1b15067df327041d442aa48030e8d77b428defadf867af774d22.jpeg)
MUMBAI. उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंशेसन हैं। इन दिनों उर्फी डेटिंग रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला एक्स4’ में नजर आ रहीं हैं। शो में एक्ट्रेस प्यार में पड़ गई है। दरअसल उर्फी को कशिश ठाकुर से प्यार हो गया है। उर्फी ने कशिश से अपनी फीलिंग्स का भी इजहार किया है। उन्होंने इजहार करते हुए कहा कि कशिश ठाकुर की मां को मनाऊंगी। शो में भी उनकी जोड़ी कंटेस्टेंट कशिश के साथ ही बनी हैं। कशिश रोडीज एक्स्ट्रीम के विनर रहे हैं।
कशिश के प्यार में उर्फी
दरअसल उर्फी ने शो पर कहा था कि वो किसी क्यूट और चॉकलेटी इंसान को ढूंढ रही हैं। कशिश इस कैटेगरी में सही फिट होते हैं। शो पर उन्हें उर्फी के साथ रोमांटिक पल शेयर करते हुए देखा गया। उर्फी ने कशिश से अपनी फीलिंग्स का इजहार भी किया। उन्होंने कहा कि मैंने तो हां कर दी है अब तुम्हारी बारी है। मैं आकर तुम्हारी मां को भी मना लूंगी ।उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि मैं एक विवादित इंसान हूं, लेकिन किसी को भी असली उर्फी के बारे में नहीं पता है।
A post shared by MTV Splitsvilla (@mtvsplitsvilla)
साक्षी से भिड़ीं थी उर्फी
शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। इसमें साक्षी द्विवेदी नाम की कंटेस्टेंट उर्फी के कपड़ों पर कमेंट कर देती हैं। वह कहती है अपने ड्रेसिंग स्टाइल को देखो। इस पर उर्फी उनको मुहतोड़ जवाब देती है और कहती है कि मैं आपको जानती हूं,आप साक्षी द्विवेदी हो ना, एक मिलियन फॉलोअर्स, सात हजार लाइक्स, जा जाकर अपना मुंह देख। दोनों एक-दूसरे को कोफी भला-बुरा कहते है।
A post shared by MTV Splitsvilla (@mtvsplitsvilla)
ये कर रहे शो को होस्ट
स्प्लिट्सविला 14 को अर्जुन बिजलानी और सनी लियोनी होस्ट कर रहे है। ये एक डेटिंग-आधारित रियलिटी शो है। दर्शक इस शो को‘स्प्लिट्सविला एक्स4’ एमटीवी पर देख सकते है।
A post shared by MTV Splitsvilla (@mtvsplitsvilla)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us