श्रीदेवी की 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर फैंस को गिफ्ट,  चीन के 6000 थिएटर्स में एक्ट्रेस की मूवी इंग्लिश विंग्लिश रिलीज की जाएगी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
श्रीदेवी की 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर फैंस को गिफ्ट,  चीन के 6000 थिएटर्स में एक्ट्रेस की मूवी इंग्लिश विंग्लिश रिलीज की जाएगी

MUMBAI.  फिल्म इंडस्ट्री से 24 फरवरी 2018 को हमने सुपरस्टार श्रीदेवी को खो दिया था। इस साल ( 2023) में श्रीदेवी की पांचवी पुण्यतिथि है। श्रीदेवी की दुनिया से रुखसत होने के बाद भी एक्ट्रेस फैंस के दिलों में हमेशा के लिए जिंदा होकर रह गईं। वहीं श्रीदेवी की पांचवी पुण्यतिथि पर फैंस को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। इस दिन उनकी फिल्म इंग्लिश विंग्लिश को दोबारा से चीन में रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म चीन के 6000 थिएटर्स में रिलीज होगी। 



कई सालों बाद फिर रिलीज होगी फिल्म



जानकारी के मुताबिक इरोज इंटरनेशनल ने चाइना रिलीज को लेकर अपना एक बयान दिया है। उन्होंने कहा- भारतीय फिल्मों ने धीरे-धीरे प्रतिस्पर्धी चीनी फिल्म बाजार में अपनी पैठ बना ली है, जो दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है। हमने चीन की मुख्य भूमि में भारतीय फिल्मों की बढ़ती मांग देखी है, खासकर वे जो सांस्कृतिक रूप से प्रेरित हैं। फिल्म इंग्लिश विंग्लिश को गौरी शिंदे ने डॉयरेक्ट किया था। उन्होंने इस फिल्म को उनकी मां की जिंदगी के असल अनुभव से प्रेरित होकर बनाया है। इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी को एक हाउसवाइफ के रोल में देखा गया था, जो अमेरिका में रहती है। शादी और बच्चे हो जाने के बाद वह इंग्लिश सीखने जाती हैं और वहां अपने नए दोस्त बनाती हैं। फिल्म में श्रीदेवी के अलावा आदिल हुसैन, सुमीत व्यास, प्रिया आनंद, सुलभा देशपांडे और मेहदी नेब्बू नजर आए थे।



ये खबर भी पढ़िए...






बाथटब में डूबने से हुई थी मौत



श्रीदेवी का निधन 2018 में हुआ था। दरअसल दुबई स्थित एक होटल के बाथटब में डूबने से ऐसा हुआ था। उनके अचानक यूं जाने से परिवार, दोस्त और उनके फैंस शोक में डूब गए थे। श्रीदेवी को बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार माना जाता है।


चीन में रिलीज होगी फिल्म इंग्लिश विंग्लिश श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर फैंस को गिफ्ट श्रीदेवी की पांचवीं पुण्यतिथि श्रीदेवी film English Vinglish to be released in China gift to fans on Sridevi death anniversary Sridevi fifth death anniversary Sridevi
Advertisment