/sootr/media/media_files/2024/10/29/DqpyonktFqHetR9HVOz7.jpg)
सिंगर दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम ( Jawaharlal Nehru Stadium ) में 26 और 27 अक्टूबर को कॉन्सर्ट किया था। इस कॉन्सर्ट में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। इसी के साथ इस कॉन्सर्ट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जो देखने में बहुत अच्छी लग रही थीं। लेकिन दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद स्टेडियम का जो हाल हुआ, वो वाकई परेशान कर देने वाला है। दरअसल यहां दिलजीत का कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद स्टेडियम में शराब की बोतलें और सड़ा-गला खाना नजर आया।
खिलाड़ियों को हो रही दिक्कत
दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम की बदहाल स्थिति ने वहां अलग-अलग खेलों का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को दिक्कत में डाल दिया है। स्टेडियम में पड़ी शराब की बोतलों के कारण खिलाड़ी वहां प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं।
स्टेडियम की बदहाली को देखते हुए एथलीट बेअंत सिंह ने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए वीडियो शेयर किया है। वीडियो में बेअंत सिंह ने बताया कि स्टेडियम की हालत काफी खराब है। स्टेडियम में रनिंग के लिए मौजूद हडल्स तोड़ दिए गए हैं।
दो दिन तक चला था कॉन्सर्ट
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कॉन्सर्ट पूरे दो दिन तक चला था। कॉन्सर्ट में करीब 70 हजार लोग आए थे। अब कहा जा रहा है कि 29 अक्टूबर यानी आज स्टेडियम को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा। सफाई में 24 घंटों से ज्यादा का वक्त लग सकता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक