साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर चला इन Star Kids का जादू, इस एक्टर ने रातों-रात पाई शोहरत

साल 2025 में बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ने डेब्यू किया, जिनमें अहान पांडे, शनाया कपूर, राशा थडानी और इब्राहिम अली खान जैसे नाम शामिल हैं। कुछ को सफल शुरुआत मिली, जबकि अन्य को अब भी अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत करनी होगी।

author-image
Kaushiki
New Update
new stars of bollywood
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Entertainment news: साल 2025 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा है, क्योंकि इस साल सिनेमा जगत में कई नए चेहरों ने दस्तक दी है। ये वो चेहरे हैं, जिनके पैरेंट्स ने सालों तक बड़े पर्दे पर राज किया है। अब इनकी अगली पीढ़ी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतर चुकी है।

कुछ ने आते ही धमाल मचा दिया और दर्शकों के दिलों पर छा गए, तो कुछ को अभी अपनी जगह बनाने के लिए और मेहनत करनी पड़ेगी। आइए जानते हैं, इस साल के स्टार किड्स डेब्यू की पूरी रिपोर्ट और किसने मारी बाजी और कौन रहा पीछे।

ये खबर भी पढ़ें... Independence Day Release: थिएटर से लेकर OTT तक, 15 अगस्त पर आ रही हैं ये 5 धमाकेदार फिल्में और सीरीज

साल 2025 के सबसे चर्चित स्टार किड्स

अहान पांडे (Ahaan Panday)

Ahaan Panday Educational Qualification: पढ़ाई में भी स्कॉलर हैं सैयारा  एक्टर, जानें अहान पांडे की एजुकेशन क्वालिफिकेशन

इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है चंकी पांडे के भतीजे, अहान पांडे (Ahaan Pandey) का। 18 जुलाई को उनकी डेब्यू फिल्म Saiyaara थिएटर्स में रिलीज हुई और इस फिल्म ने तो सच में तहलका मचा दिया। 

फिल्म को ऑडियंस ने बेशुमार प्यार दिया और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख सब हैरान रह गए। Saiyaara ने अब तक 302.1 करोड़ की बंपर कमाई कर ली है, जिसने अहान को रातों-रात स्टार बना दिया है। उनके एक्टिंग और स्टाइल की हर तरफ तारीफ हो रही है।

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)

Sanjay Kapoor daughter Shanaya Kapoor shares bathroom photos actress gave  killer pose in front of mirror | संजय कपूर की बेटी ने शेयर की बाथरूम फोटोज,  22 की उम्र में तोड़ी बोल्डनेस

संजय कपूर की बेटी और बोनी-अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर ने फिल्म Aankhon Ki Gustakhiyan से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

हालांकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया। Aankhon Ki Gustakhiyan सिर्फ 1.61 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई। फिल्म भले ही अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई, लेकिन शनाया के फैंस को अभी भी उनसे बहुत उम्मीदें हैं।

राशा थडानी (Rasha Thadani) और अमन देवगन (Aman Devgn)

Aman Devgan Rasha Thadani Interview Update | Azaad Official Trailer Release  Date | अजय देवगन की डांट को प्यार समझते हैं अमन: रवीना ने बेटी राशा को जमीन  से जुड़े रहना सिखाया, '

90 के दशक की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और सुपरस्टार अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने एक साथ फिल्म Aazad से डेब्यू किया था।

इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का मिक्सड रिस्पॉन्स मिला। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.5 करोड़ तक ही पहुंच पायाजो उम्मीद से काफी कम था। लेकिन, राशा और अमन की एक्टिंग को दर्शकों ने पसंद किया था जिससे उनके करियर के लिए एक अच्छी शुरुआत मानी जा सकती है।

जुनैद खान (Junaid Khan) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor)

Loveyapa Ho Gaya song | Title track of Khushi Kapoor and Junaid Khan's new  film garners over 15 million views - Telegraph India

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने ओटीटी फिल्म Maharaja से पहले ही डेब्यू कर लिया था लेकिन उनका थिएट्रिकल डेब्यू फिल्म Lovyapa से हुआ।

इसी फिल्म में श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने भी अपना थिएट्रिकल डेब्यू किया था। इससे पहले खुशी The Archies से ओटीटी पर भी नजर आ चुकी थीं।

Lovyapa फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जादू नहीं चला पाई और इसका कलेक्शन महज 6.85 करोड़ ही रहा। इन दोनों स्टार किड्स को अभी भी एक बड़ी हिट की तलाश है।

इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)

Ibrahim Ali Khan Introduces Bambi Khan New Member Of Pataudi Family - Amar  Ujala Hindi News Live - Ibrahim Ali Khan:24 साल की उम्र में 'पिता' बने इब्राहिम  अली खान! पटौदी परिवार

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने ओटीटी फिल्म Nadaniyan से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और इसे ऑडियंस ने भी नकार दिया।

इब्राहिम ने हार नहीं मानी और अपनी दूसरी फिल्म Sar Zameen में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और इब्राहिम की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है। ऐसा लग रहा है कि इब्राहिम को अपनी असली पहचान दूसरी फिल्म से मिली है।

ये खबर भी पढ़ें...Bollywood Queen Kajol की वो ब्लॉकबस्टर 8 आइकॉनिक और हिट फिल्में जो आज भी की जाती हैं पसंद

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

आमिर खान entertainment news सैफ अली खान Ibrahim Ali Khan Khushi Kapoor बॉलीवुड इंडस्ट्री shanaya kapoor Junaid Khan Rasha Thadani Ahaan Pandey Saiyaara