MUMBAI. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी 2021 की शाम विस्फोटकों से लदी एसयूवी मिलने से हड़कंप मच गया था। इसमें 20 जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला था। यह गाड़ी एक बिजनेसमैन मनसुख हिरेन के नाम से थी। मामला तब और उलझ गया जब इस घटना के 10 दिनों के अंदर यानी 5 मार्च को मनसुख हिरन की लाश ठाणे के पास समुद्र की खाई में मिली। मुकेश अंबानी के घर के बाहर हुई इस घटना पर वेब सीरीज बनने जा रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को 'एंटीलिया विस्फोटक कांड' की असली कहानी दिखाई जाएगी।
दो खोजी पत्रकारों की जोड़ी ने लिखी किताब
एंटीलिया के बाहर विस्फोटक लदी गाड़ियों के पाए जाने पर दो पत्रकार संजय सिंह और राकेश त्रिवेदी ने एक बहुचर्चित किताब लिखी है। इसका टॉपिक'CIU: क्रिमिनल्स इन यूनिफॉर्म' है। इस किताब को हार्पर कॉलिंस ने पब्लिश किया है। हालांकि इसे एक काल्पनिक कहानी बताई जा रही है. जाहिर है पब्लिशर शायद कानूनी अड़चन से दूर रहना चाहते हैं, लेकिन रियल में ये स्टोरी इसका इशारा दे देती है कि ये किस घटना पर बेस्ड है।
ये खबर भी पढ़िए...
कंपनी ने फिक्स किया एग्रीमेंट
वहीं बॉम्बे स्टेंसिल नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी ने 'हार्पर कॉलिंस' के साथ किताब के ऑडियो विजुअल राइट्स के लिए एक एग्रीमेंट फिक्स कर लिया है। इसके तहत वे CIU: क्रिमिनल्स इन यूनिफॉर्म' पर बेस्ड एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज बनाना चाहते हैं। हार्पर कॉलिंस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बारे में जानकारी दी है।