स्त्री 2 का ट्रेलर रिलीज, 15 अगस्त को देगी सिनेमाघरों में दस्तक

श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री का सिक्वल यानी स्त्री 2, 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। इसी के साथ स्त्री 2 का ट्रेलर भी जारी किया गया है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
STREE 2
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

श्रद्धा कपूर अक्सर अपनी खूबसूरती के तहलका मचाती रहती हैं, लेकिन अब श्रद्धा चुड़ैल बनकर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने वाली हैं। दरअसल हाल ही में श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री-2 का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। वहीं, ट्रेलर देखने के बाद फैंस की इस फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट पहले से भी ज्यादा बढ़ चुकी है।

स्त्री 2

काफी समय से श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म स्त्री 2 को लेकर चर्चा में छाई हुई थी। आपको बता दें कि ये फिल्म साल 2018 की हिट हॉरर-कॉमेडी स्त्री का सीक्वल है। इसके पहले पार्ट में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। 

इस अंदाज में नजर आए राजकुमार

फिल्म के सीक्वल में राजकुमार राव के किरदार की बात करें तो वह अपने पुराने अंदाज में ही विकी की भूमिका में लौटे हैं। इसी के साथ स्त्री 2 में कई नए मोड़ और ट्विस्ट भी हैं जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा सकते हैं। इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस के लिए स्त्री 2 का इंतजार करना और मुश्किल हो गया है। 

STREE 2

कितने साल बाद बना सीक्वल

आपको बता दें कि दिनेश विजन के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म स्त्री का सीक्वल आने में करीब 6 साल लग गए। साल 2018 में रिलीज हुई ये फिल्म उस साल की बड़ी हिट साबित हुई थी।

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की उस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।  30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 129.83 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 182 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

कब रिलीज होगी फिल्म

स्त्री 2  का दूसरा पार्ट 15 अगस्त के दिन आने वाला है। इस बार फिल्म में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के अलावा तमन्ना भाटिया भी नजर आने वाली हैं। 

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

dolly patil

श्रद्धा कपूर स्त्री -2 फिल्म स्त्री 2 का टीजर Stree 2 Trailer Stree 2