जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को लिखा लेटर, कहा- माय बेबी, तुम्हें मिस कर रहा हूं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को लिखा लेटर, कहा- माय बेबी, तुम्हें मिस कर रहा हूं

MUMBAI. जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को लेटर लिखा है। ये लेटर सुकेश ने अपने जन्मदिन पर जैकलीन को लिखा है। 25 मार्च यानी आज सुकेश का जन्मदिन है। सुकेश ने लेटर में लिखा कि माय बेबी, तुम्हें मिस कर रहा हूं। आखिरी में सुकेश ने आई लव यू लिखा है। सुकेश जैकलीन के साथ रिलेशनशिप में होने का दावा करता है। सुकेश ने जैकलीन को बोट्टा बोम्मा भी कहा।




View this post on Instagram

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)



जैकलीन के नाम सुकेश का लेटर



सुकेश ने जैकलीन को लेटर लिखा है। उसने लिखा है कि 'माई बेबी जैकलीन, माई बोम्मा, मेरे जन्मदिन के मौके पर मैं तुम्हें बहुत मिस करता हूं। अपने आस-पास मैं तुम्हारी एनर्जी को मिस करता हूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि तुम मुझसे कितना प्यार करती हो। मुझे पता है कि तुम्हारा दिल कितना खूबसूरत है। मुझे सबूत की जरूरत नहीं है और बस मेरे लिए यही मायने रखता है, बेबी। मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैं तुम्हें मिस कर रहा हूं। क्या तुम्हें पता है कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं मेरी बोट्टा बोम्मा।'



सुकेश ने जैकलीन के प्यार को बताया सबसे कीमती गिफ्ट



सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा 'तुम और तुम्हारा प्यार मेरी जिंदगी का सबसे कीमती गिफ्ट है। तुम जानती हो कि मैं यहां तुम्हारे लिए खड़ा हो सकता हूं। लव यू माई बेबी। अपना दिल मुझे देने के लिए थैंक्यू। मैं अपने जन्मदिन पर सभी सपोर्टर्स और शुभचिंतकों का धन्यवाद करता हूं। मुझे सैकड़ों चिट्ठियां मिली हैं। मैं इसके लिए खुद को आभारी मानता हूं। थैंक्यू।' 



सुकेश चंद्रशेखर ने होली पर भी शेयर किया था नोट



सुकेश चंद्रशेखर ने होली पर एक नोट शेयर किया था। उसने लिखा था कि 'दुनिया की सबसे खूबसूरत और कमाल की इंसान मेरी जैकलीन को होली की शुभकामनाएं। रंगों के इस त्योहर के मौके पर जो रंग गायब हो गए हैं उन्हें 100 गुना करके वापस लाया जाएगा।' सुकेश ने आगे कि वो किसी भी हद तक जाएगा।


सुकेश ने जैकलीन को लिखा लेटर सुकेश चंद्रशेखर Sukesh wrote a letter to Jacqueline जैकलीन फर्नांडिस Bollywood News Jacqueline Fernandes Sukesh Chandrasekhar