MUMBAI. दिल्ली के जेल में बंद महाठग सुकेश ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को होली विश किया है। बता दें, सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी के मामले में जेल में बंद है। होली के त्योहार पर उन्होंने जैकलीन को मिस करते हुए एक लेटर लिखा है। लेटर में उन्होंने अपनी भावनाओं का इजहार किया है। उनका ये लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लेटर में सुकेश ने जैकलीन से उसकी जिंदगी में फिर से रंग भरने का वादा किया है।
लेटर में ये लिखा
सुकेश ने लेटर में लिखा- मैं सबसे शानदार, अद्भुत इंसान, मेरी जैकलीन को भी होली की शुभकामनाएं देता हूं। रंगों के इस त्योहार होली के इस मौके पर मैं आपसे वादा करता हूं कि आपके जो रंग फीके पड़ गए या गायब हो गए हैं, उन्हें 100 गुना करके आपको वापस करूंगा। इस साल पूरी चमक के साथ। मैं इसे सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है। तुम जानती हो कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक चला जाऊंगा बेबी गर्ल, मैं तुम्हें प्यार करता हूं, मुस्कुराती रहो। लव यू प्रिसेंस। इसके साथ सुकेश ने अपने इस लेटर में उसके परिवार, और दोस्तों को भी होली की बधाई दी है।
![publive-image publive-image]()
ये खबर भी पढ़िए....
वैलेंटाइन डे पर भी किया था विश
वैलेंटाइन डे पर भी सुकेश ने एक्ट्रेस को विश किया था। उस दिन उनकी हाई कोर्ट में पेशी थी। जब उन्हें हाई सिक्योरिटी के बीच कोर्ट रूम से बाहर ले जाया जा रहा था तो उन्होंने मीडिया के सवालों पर जैकलीन के बारे में कुछ भी कमेंट करने से इनकार कर दिया था। लेकिन उन्होंने कहा था, मेरी तरफ से उन्हें वेलेंटाइन डे विश करना।
View this post on Instagram
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)