MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में फूड डिलीवरी ऐप वायु लॉन्च की है। इस ऐप में कस्टमर्स को दूसरी एप के मुकाबले काफी सस्ते में खाना मिलेगा। कहा जा रहा है कि दूसरे प्लेटफॉर्म से ऐप वायु में 15 से 20 फीसदी सस्ता खाना उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि ये सर्विस अभी सिर्फ मुंबई में ही उपलब्ध है। इस ऐप को जल्द ही दूसरे शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा। सुनीस इस ऐप को मेट्रो और नॉन-मेट्रो सिटीज में भी लाने की प्लेनिंग में है। सुनील इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। इतना ही नहीं वे कंपनी के इन्वेस्टर भी हैं।
A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)
इस ऐप के अभी तक इतने डाउनलोडर्स
डेस्टेक होरेका के अनिरुद्ध कोटगिरे और मंदार लांडे 'वायु' ऐप के फाउंडर हैं। 'वायु' ऐप होटल और रेस्टोरेंट को बिना किसी कमीशन के फूड डिलीवरी के लिए ऑर्डर लॉग करने में मदद करेगा। यह ऐप मुंबई BMC, मीरा भायंदर, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, पालघर आदि के ज्यादातर हिस्सों से भी रेस्टोरेंट्स को ऑनबोर्ड कर रही है। अभी इस ऐप पर 1500 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स रजिस्टर हैं और इसके 25,000 से ज्यादा डाउनलोडर्स हैं।
इस ऐप का उद्देश्य जीरो कमीशन प्लेटफॉर्म वाले रेस्तरां की पेशकश करना है। इसके साथ ही वायु ऐप को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ जोड़ने का भी प्लान तैयार किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए....
यहां से डाउनलोड करें ऐप
ऐप वायु पर अभी मुंबई के कई होटल्स और रेस्टोरेंट्स को ऑनबोर्ड किया गया है।इनमें महेश लंच होम, भगत ताराचंद, बनाना लीफ, शिव सागर, गुरु कृपा, कीर्ति महल, फारसी दरबार और लाडू सम्राट समेत कई रेस्टोरेंट्स शामिल हैं। बता दें वायु ऐप के दो वर्जन हैं। डिलीवरी पार्टनर्स के लिए वायु डिलीवरी पार्टनर और कस्टमर्स के लिए कस्टमर वायु। दोनों ऐप Google Play Store या ब्राउजर पर वेबसाइट waayu.app से डाउनलोड कर सकते हैं।