भारत-पाकिस्तान वाले बयान पर घिरे सनी देओल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भारत-पाकिस्तान वाले बयान पर घिरे सनी देओल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

DELHI. सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर-2 अगले महीने आ रही है। जिसका ट्रेलर विजय दिवस के दिन लॉन्च किया गया। इसी बीच सनी देओल ने इंडिया और पाकिस्तान के रिश्ते पर बयान दे दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स सनी देओल को ट्रोल करने लगे। सनी देओल ने टीजर लॉन्च के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच नफरत नहीं है ये एक राजनीतिक खेल है। पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल के इस बयान के बाद वो सोशल मीडिया ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।



सनी देओल ने क्या कहा



सनी देओल ने टीजर लॉन्च के दौरान कहा कि दोनों तरफ (भारत-पाकिस्तान) उतना ही प्यार है। कुछ ले जाने या लेने-देने की बात नहीं होती है, बात होती है इंसानियत की झगड़े नहीं होने चाहिए। दोनों तरफ उतना ही प्यार है, ये सियासी खेल ही है जो ये सारी नफरत पैदा करता है। इस फिल्म में आप यही देखेंगे कि जनता नहीं चाहती कि एक-दूसरे के साथ वो झगड़ा करें, आखिर है तो सब एक ही मिट्टी से बने हुए। इस बयान के बाद कई लोग उनको बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। 



सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए सनी



सोशल मीडिया यूजर सनी के फिल्म को बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि "तारा सिंह ने सारा बायकॉट अपने ऊपर ले लिया।" एक यूजर ने लिखा कि "गदर 2 के प्रमोशन इवेंट में तथाकथित देशभक्त द्वारा KargilVijayDiwas पर शर्मनाक बयान।" एक ने लिखा कि ''ये कॉमन सेंस की बात है क्योंकि यहां के लोग इस बयान को हल्के में नहीं लेंगे।



11 अगस्त को रिलीज होगी गदर-2



गदर-2 साल 2001 में आई फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' का सिकवल है। बूटा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म गदर में 1947 के भारत विभाजन को दिखाया गया। वहीं अब गदर 2 में तारा सिंह अपने बेटे के बेटे की कहानी  दिखाया जाएगा। फिल्म 'गदर 2' अगले महिने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  




 


Sunny Deol Sunny Deol India-Pak statement Sunny Deol trolled on social media सनी देओल का भारत-पाक बयान सोशल मीडिया पर सनी देओल ट्रोल gadar 2 trailer Sunny Deol controversy