सनी देओल का मुंबई का ''सनी विला'' होगा नीलाम, नहीं चुकाया लोन, अब बैंक वसूलेगा 56 करोड़ रुपए

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सनी देओल का मुंबई का ''सनी विला'' होगा नीलाम, नहीं चुकाया लोन, अब बैंक वसूलेगा 56 करोड़ रुपए

MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में आई उनकी फिल्म 'गदर 2' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 335 करोड़ के पार कमाई कर रिकॉर्ड बना चुकी है। 'गदर 2' ने उन्हें वो ग्रैंड सक्सेस दिखाई है, जिसका इंतजार उन्हें बहुत लंबे समय से रहा होगा, वहीं रियल लाइफ में उनकी एक बड़ी प्रॉपर्टी पर नीलामी का खतरा आ गया है। सनी के ऊपर एक बैंक का 56 करोड़ का कर्ज है, जिसकी रिकवरी के लिए अब बैंक ने उनके मुंबई के बंगले को नीलाम करने का विज्ञापन निकाला है। जुहू स्थित इस बंगले का नाम 'सनी विला' है। 



क्या है मामला?



बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के ‘सनी विला’ की नीलामी का विज्ञापन निकाला है। सनी ने बैंक से एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था। लोन के लिए उन्होंने मुंबई के अपने जुहू इलाके में स्थित 'सनी विला' मॉर्टगेज पर दिया था। इसके बदले उन्हें बैंक को करीब 56 करोड़ रुपए चुकाने थे, जो अब तक नहीं चुकाए गए हैं। ये लोन और इस पर लगा ब्याज वसूलने के लिए बैंक ने इस प्रॉपर्टी को नीलाम करने का फैसला लिया है। कई बार नोटिस देने के बाद भी कर्ज नहीं भरा गया तो बैंक ने सख्त कदम उठाते हुए नीलामी के लिए विज्ञापन निकाल दिया। विज्ञापन के अनुसार, 'सनी विला' की नीलामी 25 सितंबर को होगी। इस नीलामी के लिए प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइस 51.43 करोड़ रुपए रखा गया है। हालांकि, मामले में सनी देओल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 



फिल्म की 335 करोड़ रुपए कमाई, क्या कर्ज चुका सकेंगे सनी देओल ?



सनी के फिल्म करियर की बात करें तो 'गदर 2' के साथ, उनका धमाल फिर से थिएटर्स में लौट आया है। बॉक्स ऑफिस पर तूफानी स्पीड से कमाई कर रही इस फिल्म ने सिर्फ 8 ही दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। 19 अगस्त के कलेक्शन के बाद 9 दिन में फिल्म की कमाई 335 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है। जल्द ही 'गदर 2' सनी के खाते में 400 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनकर दर्ज होगी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सनी देओल बैंक का कर्ज चुकाकर अपना बंगला फिर से हासिल कर लेंगे। हालांकि, अब तक इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।


सनी देओल पर बैंक लोन सनी देओल के बंगले पर संकट Sunny Deol of film 'Gadar 2' 56 crore loan on Sunny Deol Sunny Deol bungalow auction bank loan on Sunny Deol crisis on Sunny Deol's bungalow फिल्म 'गदर 2' के सनी देओल सनी देओल पर 56 करोड़ का कर्ज सनी देओल बंगले की नीलामी