सनी देओल के बेटे ने धर्मेंद्र-हेमा की मैरिज एनिवर्सरी के दिन की सगाई, फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं करण की गर्लफ्रेंड

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सनी देओल के बेटे ने धर्मेंद्र-हेमा की मैरिज एनिवर्सरी के दिन की सगाई, फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं करण की गर्लफ्रेंड

MUMBAI. धर्मेंद्र के घर एक बार फिर से शहनाई बजने वाली है। खबरें है कि सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल की गुपचुप सगाई हो गई है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की वेडिंग एनिवर्सिरी के खास दिन ही फिल्म स्टार सनी देओल के बेटे करण की सगाई हुई है। दोनों की रिंग सरमनी में करीबी लोग और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। कहा जा रहा है कि दोनों इसी साल शादी के बंधन में बंधेंगे। 



इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती हैं करण की गर्लफ्रेंड



जानकारी के मुताबिक करण की गर्लफ्रेंड इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं। वह काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे है। इसी साल दोनों शादी भी कर लेंगे। दोनों ने धर्मेंद्र और हेमा की मैरिज एनिवर्सरी पर सगाई की है। इसमें धर्मेंद्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने भी अपने पोते और होने वाली पोते बहू को आशीर्वाद दिया था। शादी की तैयारियां शुरु हो गई है। 



करण ने 2019 में किया बॉलीवुड डेब्यू 



करण देओल ने फिल्म पल पल दिल के पास से डेब्यू किया था। ये फिल्म 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पल पल दिल के पास को सनी देओल ने डायरेक्ट किया था। करण ने फिल्म यमला पगला दीवाना में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। खबरें है कि करण जल्द ही फिल्म वेल्ले में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ धर्मेंद्र, बॉबी और सनी दिखेंगे। 



ये खबर भी पढ़िए....






धर्मेंद्र - हेमा की शादी



धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा मालिनी से दूसरी शादी की। उनकी दो बेटियां हैं इशा और आहना। हेमा फिल्मों में आईं और देखते ही देखते वह इस सिनेमा जगत की ड्रीम गर्ल बन गईं। फिल्मी दुनिया में शानदार काम करने के अलावा, हेमा धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते की वजह से हमेशा चर्चा में रहीं। दोनों ने 1980 में शादी की थी। लेकिन इसके लिए धर्मेंद्र और हेमा ने खूब पापड़ बेले। हेमा और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात के.ए अब्बास की फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई थी। इस मुलाकात के बारे में हेमा  ने अपनी बायोग्राफी 'हेमा मालिनी बियोंड द ड्रीम गर्ल' में बताया है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पहली बार फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' में नजर आए थे।

 


Sunny Deol son करण देओल ने की सगाई सनी देओल के बेटे की सगाई Karan Deol engaged Bollywood News Sunny Deol बॉलीवुड न्यूज सनी देओल
Advertisment