बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना जिन्होंने दी 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में, खुद से आधी उम्र की एक्ट्रेस से की थी शादी 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना जिन्होंने दी 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में, खुद से आधी उम्र की एक्ट्रेस से की थी शादी 

MUMBAI. भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार, जिन्हें सदियों-सदियों तक याद किया जाता रहेगा आज (29 दिसंबर) उनका 80वां जन्मदिन है। राजेश की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज भी पूरा देश उन पर फिदा है। शक्ति सामंत की आराधना (1969) से राजेश खन्ना के स्टारडम की शुरुआत हुई, उन्होंने लगातार 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। मेरे सपनों की रानी का वो क्लासिस फ्रेम आज भी सभी सिनेमा पसंद करने वालों के दिल और दिमाग में बसा हुआ है। इसके बाद फिल्म कोरा कागज और रूप तेरा मस्ताना जैसी हिट फिल्मों के साथ किशोर कुमार को लोगों ने जाना। राजेश को अपने पूरे करियर में उन्होंने 3 बार फिल्म फेयर अवार्ड और 4 बार बगाल जर्नलिस्ट अवार्ड और 1 बार लाइफ टाइम अचिवमेन्ट अवार्ड मिले थे।  18 जुलाई 2012 को राजेश ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 







View this post on Instagram

A post shared by rajesh khanna (@rajesh.khanna_fan_page_)





कभी न भूली जाने वाली राजेश की फिल्में 





लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की बिंदिया चमकेगी गाने में राजेश और मुमताज को फिल्माया गया था। इसके बाद राजेश खन्ना ने मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक हिट​ फिल्में दी। मनमोहन देसाई की सच्चा झूठा (1970) में उन्होंने एक ग्रामीण भोला की भूमिका निभाई थी, इसमें जहां मुमताज ने उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाई। वहीं अभिनेत्री नाज ने मेरी प्यारी बहनिया बनेगा दुल्हनिया के रूप में पॉपुलर हुई, जिसे राजेश ने फिल्म में उनके लिए गाया था। मुकुल दत्त की आन मिलो सजना (1970) में आशा पारेख के साथ उनका अभिनय हमेशा यादगार रहेगा। राजेश खन्ना ने अपने बॉलीवुड करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। 







View this post on Instagram

A post shared by rajesh khanna (@rajesh.khanna_fan_page_)





ये भी पढ़ें...











राजेश का जन्म और पढ़ाई, फिल्म स्टार जितेंद्र के थे क्लासमेट 





राजेश का जन्म 29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। बहुत कम लोग जानते होंगे कि राजेश का असली नाम जतिन खन्ना था। कुछ समय बाद उनके रिश्तेदारों, चुन्नीलाल और लीलावती खन्ना ने उन्हें गोद ले लिया था। इसके बाद वह मुंबई के गिरगाम में रहने लगे थे। राजेश  ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट सेबेस्टियन गोअन हाई स्कूल मुंबई और कॉलेज की पढ़ाई नवरोज वाडिया कॉलेज पुणे और केसी कॉलेज मुंबई से की थी। उन्होंने अपनी पढ़ाई अपने दोस्त रवि कपूर के साथ की थी, जो कि फिल्म स्टार जितेंद्र के नाम से जाने जाते हैं। राजेश ने कई इंटर कॉलेज ड्रामा प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने थिएटर की ओर रुख कर लिया था। 1965 में उन्होंने फिल्मफेयर और यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स द्वारा आयोजित ऑल इंडिया टैलेंट कॉन्टेस्ट जीता था और अगले साल चेतन आनंद की ‘आखिरी खत’ फिल्म के साथ डेब्यू किया था। 







View this post on Instagram

A post shared by rajesh khanna (@rajesh.khanna_fan_page_)





अपने से आधी उम्र की अभिनेत्री डिंपल से की थी शादी 





राजेश ने 1973 में अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी की थी। राजेश और डिंपल दोनों के बीच उम्र का बड़ा अंतर था। शादी के समय राजेश खन्ना जहां 32 साल के थे। वहीं डिंपल की उम्र तब 16 साल की थी। उनकी दो बेटियां हुईं, जिनका नाम ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना है। 1984 में डिंपल और राजेश एक दूसरे से अलग हो गए थे। हालांकि दोनों ने कानूनी तौर पर कभी तलाक नहीं लिया था।  







View this post on Instagram

A post shared by rajesh khanna (@rajesh.khanna_fan_page_)







फिल्मों में रहता था बेहतरीन गानों का तड़का 





राजेश की फिल्मों के गाने आज की जनरेशन के लोगों को याद हैं। आरडी बर्मन के गाने ये जो मोहब्बत है, ये शाम मस्तानी और प्यार दीवाना होता है और आशा भोंसले ने 'रैप' में मेरा नाम है शबनम का संगम उनकी फिल्मों को आज भी खूबसूरत बनाए हुए है।







View this post on Instagram

A post shared by rajesh khanna (@rajesh.khanna_fan_page_)





मुमताज के साथ 8 ​फिल्मों में राजेश ने किया था काम





मुमताज और शर्मिला टैगोर, राजेश खन्ना की पूरी जीवन यात्रा की अभिन्न अंग हैं। मुमताज, जिनके साथ उन्होंने आठ फिल्मों में अभिनय किया। वहीं शर्मिला टैगोर, जिनके उनके साथ उन्होंने लगभग छह फिल्में कीं। राजेश की मुमताज के साथ हमेशा जोड़ी सुपरहिट रहती थी। राजेश की लड़कियों में ऐसी दीवानगी थी कि घंटों-घंटों उनके घर के बाहर इनकी भीड़ जमा रहती थी।







View this post on Instagram

A post shared by rajesh khanna (@rajesh.khanna_fan_page_)



राजेश खन्ना का 80वां जन्मदिन rajesh khanna 80th birthday राजेश खन्ना Bollywood News Rajesh Khanna बॉलीवुड न्यूज राजेश खन्ना का जन्मदिन happy birthday rajesh khanna 2022 rajesh khanna birthday