MUMBAI. पश्चिम बंगाल में द केरल स्टोरी रिलीज होगी। ममता सरकार ने 'द केरला स्टोरी' पर बैन लगाया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म पर राज्य सरकार द्वारा लगाए गए बैन को हटा दिया है। अब ये फिल्म पश्चिम बंगाल में भी रिलीज होगी। ममता सरकार ने 8 मई को पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' फिल्म को दिखाए जाने पर रोक लगाई थी। बंगाल में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया था।
फिल्म के रिलीज होने का रास्ता साफ
दरअसल 18 मई को द केरल स्टोरी पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने बंगाल सरकार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी और फिल्म के प्रोड्यूसर के वकील हरीश साल्वे ने अपनी दलीलें रखीं। सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म पर लगे बैन को हटा दिया है। सीजेआई ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल के फिल्म पर बैन लगाने के फैसले पर रोक लगाएंगे। अब ये फिल्म बंगाल के थिएटर्स में भी रिलीज की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए....
पश्चिम बंगाल में अब रिलीज होगी द केरल स्टोरी
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अदालत में सुनवाई के दौरान इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग वाली एक याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि फिल्म को असली जैसा प्रोजेक्ट किया गया है और डिस्क्लेमर में कुछ और है। ऐसा नहीं किया जा सकता। इसके जबाव में हरीश साल्वे से पूछा कि फिल्म में 32000 के आंकड़े को गलत तरीके से पेश किया गया है। इसे साफ करें। हरीश ने सफाई देते हुए कहा कि इसका कोई प्रामाणिक आंकड़ा नहीं है कि घटनाएं हुई हैं। फिर वकील अभिषेक ने बताया कि वह नहीं चाहते थे कि राज्य में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो इसलिए सरकार ने बैन लगाने का फैसला लिया था। हरीश ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि फिल्म के टीजर, जिसमें 32000 लड़कियों के बारे में बताया गया था, उसे हटा दिया गया है। बंगाल सरकार ने कहा था कि फिल्म फर्जी फैक्ट्स पर बेस्ड है। ये फिल्म लोगों में नफरत पैदा कर सकती है, जिससे राज्य में कानून व्यवस्था खराब हो सकती है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने आज फिल्म पर से बैन हटा दिया है।