मुंबई. अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) फिर लाइमलाइट में है। दरअसल उन्होंने राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे गुरूग्राम में नमाज (Gurugram Namaz) पढ़ रहे लोगों के सामने जय श्रीराम के नारे लगाने पर गुस्सा जाहिर किया है। 23 अक्टूबर को स्वरा ने घटना से जुड़ा एक वीडियो क्लिप ट्वीट कर लिखा कि हिंदू (Hindu) होने पर शर्मिंदा हूं। इस बयान के बाद से ही स्वरा ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है।
नमाजियों के सामने जय श्री राम के नारे
शुक्रवार, 23 अक्टूबर को गुरुग्राम में सेक्टर 12-A स्थित एक निजी संपत्ति पर कुछ मुस्लिम युवक नमाज अदा कर रहे थे। इसी दौरान वहां बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और नमाज पढ़ रहे लोगों के सामने 'जय श्री राम' के नारे लगाने लगे। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल हो गया है।
As a Hindu I’m ashamed! https://t.co/26OfIqTeHO
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 22, 2021
अफगानिस्तान के हालातों की तुलना भारत से की
इससे पहले स्वरा ने अफगानिस्तान की परिस्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। स्वरा भास्कर ने लिखा था, 'हम हिंदुत्व आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आतंक से सभी हैरान और तबाह हो गए हैं। हम तालिबान आतंक से शांत नहीं बैठ सकते हैं और फिर हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़ित की पहचान पर बिलकुल भी आधारित नहीं होने चाहिए।'
ट्रोलर्स के निशाने पर स्वरा
स्वरा अपने इस बेबाक बयान के बाद ट्रोलर्स (Trollers) के निशाने पर आ गई है। कुछ सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स ने तो उनकी तुलना रामायण के किरदार सूर्पनखा और मंथरा से भी कर दी है।
This picture describes everything about Swara Bhasker. #SwaraBhasker pic.twitter.com/c3J5U63hPF
— AB (@AjayAb28489674) October 23, 2021
As a Hindu I am ashamed that we allow to call yourself a Hindu. #SwaraBhasker तुम पृथ्वी लोक से निकाल जाओ ।
We should be like Islamists.#BoycottBollywood
Public : pic.twitter.com/hL49MgvGiE
— Smit Kumar (@nobuddy772100) October 22, 2021
After seeing Swara Bhasker is trending.#SwaraBhasker pic.twitter.com/fUMsAAioPt
— AB (@AjayAb28489674) October 23, 2021
here's a message for #SwaraBhasker https://t.co/SoehDKnCwi pic.twitter.com/PIFHCnyQZ6
— Bhardwaj (@VBhardwaj4444) October 22, 2021