/sootr/media/post_banners/fbce9261515f78e649d577d715a8679e5ddd3a8334d141116d0dc4b6cece8b72.jpeg)
MUMBAI. स्वरा भास्कर जल्द ही मां बनने वाली हैं। इन दिनों वह अपना प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही है। वे अपने जीवन के नए चैप्टर के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की है। फोटो में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो दिखाई दे रहा है।
एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
दरअसल स्वरा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटो शेयर की है। फोटो में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही है। उन्होंने ब्लू-व्हाइट ड्रेस पहनी है, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक और तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में उनके होने वाले बच्चे के पालने में उनकी क्यूट बिल्ली आराम करते हुए दिखाई दे रही है। इन फोटोज को शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन में लिखा- नए मेहमान के स्वागत की तैयारी के लिए हमारे कमरे में एक पालना रखा गया है। यह देखने के लिए स्वाइप करें कि कौन उस पर हक जता रहा है। पालने में पहला रहने वाला, जिसने वहां से हटने से इनकार कर दिया।
A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)
6 जून को फैंस संग शेयर की थी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज
स्वरा ने 6 जून को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने पति फहाद अहमद के साथ फोटो डाली थी। बता दें 2019 में प्रोटेस्ट के दौरान स्वरा भास्कर की फहाद अहमद से मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। 6 जनवरी को एक्ट्रेस ने फहाद संग रजिस्टर मैरिज की। इसके बाद फोटो के जरिए स्वरा ने खुलासा किया कि उन्होंने शादी कर ली है। इस सीक्रेट वेडिंग ने हर किसी को चौंका दिया था।