रिवीलिंग ड्रेस के साथ मां लक्ष्मी का नेकलेस पहनने पर तापसी हुईं ट्रोल, धार्मिक भावनाएं आहत करने पर लोगों ने की शिकायत दर्ज

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रिवीलिंग ड्रेस के साथ मां लक्ष्मी का नेकलेस पहनने पर तापसी हुईं ट्रोल, धार्मिक भावनाएं आहत करने पर लोगों ने की शिकायत दर्ज

MUMBAI. एक्ट्रेस तापसी पन्नू मुश्किलों में फंस गई है। दरअसल एक्ट्रेस ने रिवीलिंग ड्रेस के साथ मां लक्ष्मी का नेकपीस पहना था। तापसी पर ऐसे कपड़ों के साथ मां का नेकलेस पहनने पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है। उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई है। इंदौर के एक दक्षिणपंथी संगठन ने तापसी के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत की है। संगठन का आरोप है कि एक्ट्रेस ने एक फैशन शो में अंग प्रदर्शन करने वाले कपड़े पहने थे। इसके साथ मां लक्ष्मी की छवि वाला नेकलेस पहनकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत की हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)



हार के चलते हुईं ट्रोल



दरअसल लैक्मे फैशन वीक में तापसी रेड कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहनकर रैंप वॉक करती नजर आई थीं। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने मां लक्ष्मी का बना एक हैवी नेकपीस पहना था। इसके फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए है। फोटोज देखने के बाद लोग एक्ट्रेस पर भड़क उठे और उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। लोगों का कहना है कि तापसी ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।





ये खबर भी पढ़िए...








तापसी के खिलाफ शिकायत



छत्रीपुरा पुलिस स्टेशन, इंदौर में एकलव्या सिंह गौर नाम के शख्स ने तापसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।कायत में कहना है कि तापसी ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। लक्ष्मी की मूरत बने नेकपीस को उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस के साथ पहनकर सही नहीं किया है। साथ ही ये सनातन धर्म को नीचा दिखने की यह सोची- समझी साजिश है। बता दें इस आउटफिट और नेकपीस में एक्ट्रेस की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।




View this post on Instagram

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)


तापसी ने पहनी रिवीलिंग ड्रेस तापसी ने रिवीलिंग ड्रेस संग लक्ष्मी नेकपीस पहना तापसी पन्नू तापसी पन्नू पर शिकायत दर्ज Taapsee wore revealing dress Taapsee wore Laxmi neckpiece with revealing dress complaint against Taapsee Taapsee Pannu
Advertisment