तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पॉपुलैरिटी को लगी नजर,  कई लोगों के जानें से गिरी शो की टीआरपी!  

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पॉपुलैरिटी को लगी नजर,  कई लोगों के जानें से गिरी शो की टीआरपी!  

MUMBAI. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पॉपुलैरिटी को बुरी नजर लग गई है। खबरें है कि शो की टीआरपी में भारी गिरावट आई है। इसकी वजह शो से कई लोगों का जाना माना जा रहा है। कोविड के बाद से शो से कई लोग ने एग्जिट ले लिया है। लेकिन इसके बाद भी शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर ही था। शो से मालव राजदा, शैलेश लोढ़ा, दिशा वकानी, भव्या गांधी, राज अनदकत समेत कई बड़े नाम छोड़ कर जा चुके हैं। लेकिन फैंस का क्रेज फिर भी बरकरार रहा। वहीं शो की गिरती टीआरपी पर मालव की एक्ट्रेस पत्नी प्रिया ने बात की है।




View this post on Instagram

A post shared by TMKOC_Neela Film Productions (@taarakmehtakaooltahchashmahnfp)



क्या बंद होगा TMKOH शो?



तारक मेहता का उल्टा चश्मा 14 सालों से एंटरटेन कर रहा है। 10 से ज्यादा स्टार शो छोड़ चुके है। वहीं शो में गिरती टीआरपी पर शो का हिस्सा रही रीटा रिपोर्टर यानी प्रिया आहुजा ने इस बात पर अहसमति जताई है। उन्होंने कहा कि शो कि टीआरपी में कोई गिरावट नहीं आई है और न ही शो बंद होने की कगार पर है। 




View this post on Instagram

A post shared by TMKOC_Neela Film Productions (@taarakmehtakaooltahchashmahnfp)



ये खबर भी पढ़िए...






10 से ज्यादा स्टार छोड़ चुके है शो 



वहीं प्रिया का कहना है कि हर शो की टीआरी ऊपर नीचे होती रहती है। आजकल लोग टीवी सीरियल्स के अलावा बहुत सारी चीजें देखते हैं। लोग एक तय समय पर टीवी पर शो देखने के बजाए एप्स पर जाकर अपनी सहूलियत के हिसाब से देखना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि शो को कई स्टार्स ने अलविदा कह दिया है। इसका असर शो पर पड़ा भी है। लेकिन शो की टीआरीपी नहीं गिरी है। हालांकि ये बात सच है कि कुछ कैरेक्टर दर्शकों के बीच अपनी एक अलग ही छाप छोड़ जाते है। 


क्या बंद होगा TMKOH शो गिरी शो की टीआरपी will TMKOH show stop TRP of show fall Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा