सिद्धार्थ अंतिम सफर पर: बॉडी पर कोई निशान नहीं मिला, अब केमिकल एनालिसिस होगा

author-image
एडिट
New Update
सिद्धार्थ अंतिम सफर पर: बॉडी पर कोई निशान नहीं मिला, अब केमिकल एनालिसिस होगा

टीवी बॉलीवुड के जाने माने सितारे सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया। रात में सोने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने कुछ दवाएं ली थीं, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल लेकर जाया गया । वहां पहुंचने से पहले ही एक्टर ने दम तोड़ दिया । गुरुवार को कूपर हॉस्पिटल में सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम हुआ जिसके बाद उनकी शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है। सिद्धार्थ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने राय नहीं दी है। हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी और केमिकल एनालिसिस से मौत की वजहों का पता चलेगा। विसरा को भी सुरक्षित रखा जाएगा । रिपोर्ट में बताया गया है कि सिद्धार्थ के शरीर पर बाहरी या भीतरी चोट के निशान नहीं हैं।

सिद्धार्थ के घर जुटने लगे दोस्त 

 सिद्धार्थ के अचानक निधन से सभी शॉक्ड हैं। उनके चाहने वालो को काफी दुःख पहुंचा है । एक्ट्रेस और सिद्धार्थ की दोस्त शहनाज गिल भी सदमे में हैं । वहीं कई स्टार्स वरुण धवन, प्रिंस नरूला, रश्मि देसाई, विकास गुप्ता, अली गोनी, शेफाली जरीवाला, आरती सिंह सिद्धार्थ के घर पहुंचे ।

ओशिवारा में होगा सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार

सूत्रों के मुताबिक सिद्धार्थ का थोड़ी ही देर में अंतिम संस्कार होना है ।उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा में होगा। बताया जा रहा है कि ब्रह्मकुमारी में परमिशन ना मिलने की वजह से ओशिवारा में ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है । 

top news top trending news entertainment industry television news postmortem report Siddharth Shukla DEAD