तेलुगु सुपरस्टार अजित कुमार और हुमा कुरैशी स्टार फिल्म वलिमै को कोरोना काल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर दिख रहा है। अगर पहले दिन के कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने तमिलनाडु में 36 करोड़, चैन्नई में 1.84 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म को अजीत के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है।
It's #Valimai day! Scenes outside Kasi theatre complex in Chennai. pic.twitter.com/VUleO1k31p
— Janardhan Koushik (@koushiktweets) February 24, 2022
अजित कुमार का क्रेज: फिल्म की रिलीज के बाद फैंस का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। साउथ के सिनेमाघरों के बाहर जाम लगा हुआ है। जिसकी वजह से कई रूट भी डाईवर्ट करने पड़े। एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है, जिसमें अजित के फैंस उनके पोस्टर्स को दूध से नहला रहे हैं। इस तरह की फैन फॉलोइिंग साउथ के सुपरस्टार्स को लेकर ही देखी जाती है।
फिल्म रिलीज से पहले हिट: रिलीज से पहले ही फिल्म ने 155 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'वलिमै' के थिएट्रिकल राइट्स 96 करोड़ रुपए में बिके हैं। ऐसे में फिल्म ने रिलीज से पहले ही 96 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म के साथ ही अजित कुमार की 'वलिमै' ने उनकी 2017 में आई फिल्म 'विवेगम' का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जिसके राइट्स 85 करोड़ रुपए में बिके थे। अजित कुमार की फिल्म वलिमै ने थिएट्रिकल राइट्स, डिजिटल प्लेटफॉर्म और म्यूजिक के साथ करीब 60 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसका मतलब है की रिलीज से पहले ही फिल्म ने 155 करोड़ रूपए का ताबडतोड़ बिजनेस कर चुकी है।
फिल्म के अन्य कलाकार: एच विनोद निर्देशित ये फिल्म में अजित कुमार-हुमा कुरैशी के अलावा कार्तिकेय, योगी बाबू, सुमित्रा और पुगाज भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। अजित ने फिल्म में एक पुलिस वाले का रोल प्ले किया है। फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है।