/sootr/media/media_files/2025/10/23/aman-vaishnav-7-2025-10-23-15-17-26.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/10/23/aman-vaishnav-2025-10-23-14-05-22.jpg)
आयुष्मान खुराना की सबसे बड़ी ओपनिंग
एक्टर Ayushman Khurana 'थामा' किसी जैकपॉट से कम नहीं रही। फिल्म ने पहले ही दिन ₹24 करोड़ की शानदार ओपनिंग की जो आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई।
/sootr/media/media_files/2025/10/23/aman-vaishnav-1-2025-10-23-14-37-00.jpg)
थामा फिल्म दिवाली कलेक्शन
फिल्म 'थामा' को अपनी रिलीज के लिए दीवाली वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिला। त्यौहारों के कारण फिल्म पहले ही दिन चर्चा में रही जिससे शानदार कलेक्शन हुआ।
/sootr/media/media_files/2025/10/23/aman-vaishnav-3-2025-10-23-14-45-57.jpg)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जारी
थामा' ने पहले दिन जो धांसू शुरुआत की थी, उसका असर अभी भी बाकी है। ( Rashmika Mandanna ) जबरदस्त ओपनिंग के बाद भी, फिल्म की कमाई लगातार हो रही है।
/sootr/media/media_files/2025/10/23/aman-vaishnav-4-2025-10-23-14-46-04.jpg)
थामा के दूसरे दिन की कमाई
थामा' ने केवल पहले दिन ही नहीं, बल्कि दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया। (Paresh Rawal ) बंपर ओपनिंग के बाद भी, फिल्म ने दूसरे दिन ₹18 करोड़ की शानदार कमाई की।
/sootr/media/media_files/2025/10/23/aman-vaishnav-5-2025-10-23-14-48-43.jpg)
'थामा' का असली इम्तिहान
दिवाली की छुट्टियों का फायदा तो 'थामा' को मिल गया, लेकिन अब फिल्म का असली टेस्ट शुरू होगा। हॉलीडे वीकेंड के बाद, (Actor Nawazuddin Siddiqui) अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे थामा की कमाई कितनी होगी।
/sootr/media/media_files/2025/10/23/aman-vaishnav-6-2025-10-23-14-55-16.jpg)
थामा और दीवानियत की टक्कर
थामा' की शानदार शुरुआत के बाद अब यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि क्या 'एक दीवाने की दीवानियत' 'थामा' की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के सामने टक्कर दे पाएगी या नहीं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us