बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर बनेगी ''द बागेश्वर सरकार फिल्म'', मूवी में बाबा की जिंदगी, संघर्ष और व्यक्तित्व की झलक देखने को मिलेगी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर बनेगी ''द बागेश्वर सरकार फिल्म'', मूवी में बाबा की जिंदगी, संघर्ष और व्यक्तित्व की झलक देखने को मिलेगी

MUMBAI. मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पिछले कुछ समय से अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने हुए है। धीरेंद्र शास्त्री का दावा है कि वे किसी के भी मन की बात पढ़ लेते हैं। किसी को अगर कोई समस्या है उसे भी वह बहुत आसानी से पता लगा लेते है। कोई अगर अपनी समस्या लेकर उनके पास आता है तो वो उसके बताने से पहले ही उसे लिख लेते हैं। वह लोगों को उनकी प्रॉब्लम का समाधान भी देते हैं। आज के समय में धीरेंद्र के लाखों भक्त है। वह जहां भी दरबार लगाते है, वहां पर लाखों की संख्या में लोग पहुंच जाते है। अब धीरेंद्र शास्त्री के चाहने वालों के लिए गुड न्यूज है। बागेश्वर धाम के बाबा पर जल्द ही फिल्म बनने वाली है।




View this post on Instagram

A post shared by Bageshwar Dham Sarkar Official (@iambageshwardhamsarkar)



बाबा बागेश्वर पर बनने वाली है फिल्म 



धीरेंद्र शास्त्री पर जल्द ही फिल्म बनने वाली है। इस फिल्म में बाबा की जिंदगी, उनके संघर्ष और उनके व्यक्तित्व की झलक देखने को मिलेगी। फिल्म का नाम द बागेश्वर सरकार होगा। विनोद तिवारी इसे डायरेक्ट करेंगे। धीरेंद्र की लगातार बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए विनोद ने उन पर फिल्म बनाने का फैसला किया है। 



प्रोडक्शन हाउस ने पोस्ट कर दी जानकारी 



द बागेश्वर सरकार, नॉस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब के बैनर तले बन रही है। इस प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा- एक्शन कॉमेडी फिल्म 'तेरी भाभी है पगले' और 'द कनवर्जन' की कामयाबी के बाद डायरेक्टर विनोद तिवारी ने अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है। इसका नाम होगा 'द बागेश्वर सरकार'।




— Nostrum Entertainment Hub (@nostrum_ent) January 15, 2023



ये खबर भी पढ़िए...






परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी



धीरेंद्र शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गड़ागंज गांव में हुआ था। शास्त्री के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। एक समय ऐसा भी था जब उनके घर में खाने तक के पैसे नहीं थे। वह एक कच्चे मकान में रहते थे। गड़ागंज गांव में बागेश्वर धाम का मंदिर स्थित है। 



बता दें, विनोद तिवारी इससे पहले और भी कई फिल्में बना चुके हैं। उनकी फिल्मों में द कन्वर्जन, तेरी भाभी है पगले, तबादला जैसे कई फिल्में शामिल हैं। 


Bageshwar Dhirendra Shastri Film on Baba Bageshwar Biopic of Dhirendra Shastri The Bageshwar Government Film बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री बाबा बागेश्वर पर फिल्म धीरेंद्र शास्त्री की बायोपिक द बागेश्वर सरकार फिल्म