संजय दत्त की फिल्म The Bhootnii अब 1 मई को होगी रिलीज, जानें क्यों बदली डेट

संजय दत्त की फिल्म ‘द भूतनी’ की रिलीज डेट अब 18 अप्रैल से बदलकर 1 मई 2025 हो गई है। इस फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है। फिल्म को जी स्टूडियो के साथ 1 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा।

author-image
Kaushiki
New Update
the bhootni
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हॉरर एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' के निर्माताओं ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया है। पहले इस फिल्म को 18 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसे 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। निर्माता फिल्म के वीएफएक्स (VFX) पर काम कर रहे हैं ताकि दर्शकों को एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव दिया जा सके।

फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त फीडबैक मिली है और यह फिल्म अब एक हिट होने की उम्मीद से भरपूर है। फिल्म में संजय दत्त के साथ मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, बियॉनिक और आसिफ खान की रोल्स में नजर आएंगे।

फिल्म की नई रिलीज डेट

मनुफक्चरर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, "इंसान मोहब्बत की डेट फिक्स कर सकता है, लेकिन भूतनी के आने की नहीं... वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है!" पहले यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह 1 मई को रिलीज होगी।

ये खबर भी पढ़ें... Bollywood Flop Movies 2025: 2025 की 5 फ्लॉप्स बॉलीवुड फिल्में, जानिए इनके फ्लॉप होने के कारण

क्यों बदली रिलीज डेट

भूतनी की रिलीज डेट को बदलने का एक बड़ा कारण यह था कि, अगर यह 18 अप्रैल को रिलीज होती, तो इसकी सीधी टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ से होती, जो बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी फिल्म मानी जा रही है। निर्माता चाहते थे कि दोनों फिल्मों के बीच कोई क्लैश न हो।

संजय दत्त का कॉमेडी तड़का

फिल्म में संजय दत्त का कॉमेडी अवतार दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होगा। नवनीत मलिक, जिन्होंने युवा संजय दत्त का किरदार निभाया है, उन्होंने बताया कि संजय दत्त जैसे महान अभिनेता के साथ काम करना उनके लिए गर्व की बात है। मलिक ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की, लेकिन उनका कहना था कि दर्शकों को थिएटर में आकर इस बारे में सबकुछ जानना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें...  फिल्म मेकर अनुराग कश्यप, भारत में रहना है तो देश के साथ चलना होगा

फिल्म के बारे में अपडेट्स

'द भूतनी' को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स ने प्रस्तुत किया है। इस फिल्म को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को जी स्टूडियो के साथ 1 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा।

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त | Bollywood News | entertainment news 

ये खबर भी पढ़ें...

इन Netflix Movies को बार-बार देखना चाहते हैं लोग, क्या आपने देखी है ये फिल्में

Free Thriller Movies: इन फिल्मों के क्लाइमेक्स से हिल जाएगा आपका दिमाग, अभी देखें

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त मौनी रॉय Entertainment संजय दत्त sanjay dutt entertainment news Bollywood News