Mumbai. अपनी आंखों से ही लोगों के दिलों तक अपनी बात पहुंचाने वाले राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) की आज बर्थ एनिवर्सरी (birth anniversary) है। उनकी 6 फिल्में एक ही समय पर सिनेमाघरों में 25 हफ्ते चली थी। राजेंद्र एक ऐसे स्टार थे, जिन्होंने अपनी लाइफ में सफलता और असफलता दोनों ही दौर देखे। उनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें अपना लकी बंगला (Lucky Bungalow) भी बेचना पड़ गया था।
इस नाम से प्रसिद्ध हुए थे राजेंद्र
राजेंद्र ने कई हिट फिल्में (Rajender Kumar Hit) दी। इस वजह से उन्हें जुबली कुमार (Jubilee Kumar)नाम से भी जाना जाता था। ज्यादातर लोग उन्हें जुबली नाम से पुकारने लग गए थे। उनका जन्म 20 जुलाई 1929 में सियालकोट,पाकिस्तान में हुआ था। बताया जाता है कि जब राजेंद्र पाकिस्तान से भारत एक्टर बनने आए थे, तब उनके पास सिर्फ 50 रुपए ही थे।
80 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके है काम
राजेंद्र 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है। इसमें उनकी 35 फिल्मे सिल्वर जुबली रही। एक समय ऐसा भी था जब फिल्ममेकर उन्हें साइन करने के लिए उनके आगे पीछे घूमते रहते थे। लेकिन कुछ समय बाद उनकी फिल्में फीकी पड़ने लग गई। ये वक्त उनकी लाइफ में इतना संघर्ष भरा था कि उन्हें अपना बंगला तक बेचना बड़ा था। राजेंद्र को नेशनल अवॉर्ड (National Award)से सम्मानित किया जा चुका है। 1969 में उन्हें पद्मश्री (Padma Shri) से भी नवाजा जा चुका है।
इस फिल्म से मिली पहचान
पाकिस्तान से भारत आने के बाद राजेंद्र की जॉब पुलिस विभाग में लग गई थी। लेकिन उन्हें एक्टर बनना था। इसमें राजेंद्र के एक साथी ने उनका साथ दिया और उन्हें मुंबई जाने की सलाह दी। दोस्त की बात सुनकर राजेंद्र पुलिस की ट्रेनिंग में जाने से दो दिन पहले ही मुंबई भाग गए। मुंबई में आकर उन्होंने फिल्मों में काम ढूंढना शुरू कर दिया। फिल्म जोगन से राजेंद्र ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी-खासी चली। लेकिन इस फिल्म से उन्हें पहचान नहीं मिली। राजेंद्र को फिल्म मदर इंडिया (Mother India) से दुनियाभर में पहचान मिली।
इन फिल्मों में आ चुके है नजर
राजेंद्र कई फिल्मों में नजर आ चुके है। इसमें मेरे महबूब, कानून,मेहंदी रंग लाग्यो,साथी,सूरज,संगम,ससुराल,मदर इण्डिया समेत की अन्य फिल्में है। 12 जुलाई 1999 को राजेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।