स्माइल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 9वां संस्करण, फिल्म गांधी एंड कंपनी को मिला बेस्ट निर्माता का अवॉर्ड

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
स्माइल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 9वां संस्करण, फिल्म गांधी एंड कंपनी को मिला बेस्ट निर्माता का अवॉर्ड

NEW DELHI. बच्चों एवं युवाओं के लिए स्माइल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का नौवा संस्करण नई दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम कॉम्प्लेक्स में चल रहा है। यहां मनीष सैनी की फिल्म गांधी एंड कंपनी को बेस्ट निर्माता के अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह अवॉर्ड मनीष की माता शकुंतला देवी ने लिया।



फिल्म आने वाली उम्र का पारिवारिक ड्रामा है



फिल्म की सफलता पर मनीष सैनी ने कहा कि गांधी एंड कंपनी एक हल्की-फुल्की गुजराती कॉमेडी फिल्म है, जो मनोरंजक तरीके से ईमानदारी और सद्भाव गांधीवादी मूल्यों की पृष्ठभूमि के साथ-साथ एक की एक कहानी कहती है। यह फिल्म आने वाली उम्र का पारिवारिक ड्रामा है, जो पारिवारिक दर्शकों के लिए है।



ये खबर भी पढ़ें...






मनीष सैनी की अगली गुजराती फिल्म शुभ यात्रा 28 अप्रैल को होगी रिलीज 



हरियाणा में महेंद्रगढ़ के अटेली में जन्मे मनीष ने अपनी शिक्षा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद से पूरी की। इसके बाद उन्होंने अपनी पहली गुजराती फिल्म ढह का निर्माण किया। वर्ष 2018 में इस फिल्म को बेस्ट गुजराती फिल्म का अवॉर्ड मिला था। मनीष सैनी की दूसरी फिल्म गांधी एंड कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय गुजराती फिल्म महोत्सव आईजीएफएस 2022 में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म अवॉर्ड जीता और चेक गणराज्य में प्रदर्शित होने के लिए चुनी गई। अब मनीष सैनी की अगली गुजराती फिल्म शुभ यात्रा आगामी 28 अप्रैल को रिलीज होगी।



मनीष सैनी का जीवन परिचय



हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के अटेली विधानसभा में मनीष सैनी का जन्म 3 मई को हुआ था। मनीष के पिता भाजपा के एक वरिष्ठ नेता है। उनकी शिक्षा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद से पूरी हुई। 


Smile International Film Festival 9th edition of the festival Film Gandhi and Company Best Producer Award Manish Saini स्माइल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फेस्टिवल का नौवे संस्करण फिल्म गांधी एंड कंपनी बेस्ट निर्माता का अवॉर्ड मनीष सैनी