नेटफ्लिक्स पर 21 जून से The Great Indian Kapil Show 3 शुरू, हंसी होगी आउट ऑफ कंट्रोल

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’ 21 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के साथ हंसी का तूफान फिर से छा जाएगा। अर्चना पूरन सिंह भी जज की कुर्सी संभालेंगी।

author-image
Manya Jain
New Update
indian kapil sharma show start
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी मशहूर कॉमेडी वेब सीरीज ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन के साथ दर्शकों के बीच धमाल मचाने आ रहे हैं।

21 जून 2025 से यह शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। इस नए सीजन को लेकर निर्माता टीम ने दर्शकों के लिए एक मजेदार और हल्की-फुल्की कॉमेडी का वादा किया है, जहां हंसी के पैंसे फूटेंगे और शो ‘आउट ऑफ कंट्रोल’ होगा।

शो का पहला धमाकेदार प्रोमो 

शो के पहले प्रोमो में कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक के मजेदार संवाद दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।

 प्रोमो में कपिल, अर्चना से कहते हैं कि उनका सीजन 3 आ रहा है और यह हंसी के मामले में पिछली बार से कहीं बेहतर होगा। कीकू शारदा की नॉनसेंस कॉमेडी, सुनील ग्रोवर की तुकबंदी और कृष्णा अभिषेक की मजेदार बातचीत प्रोमो को खास बनाती है।

लीडिंग आर्टिस्ट और उनकी भूमिका

  • कपिल शर्मा: शो के मेन होस्ट और कॉमेडी किंग, जो अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
  • सुनील ग्रोवर: कॉमिक एक्टिंग में माहिर, जो ‘गुत्थी’ और अन्य किरदारों के जरिए शो में जान डालते हैं।
  • कीकू शारदा: ‘द दयाबेन’ के रूप में बेहद लोकप्रिय, जो नॉनसेंस और हास्यास्पद कॉमेडी करते हैं।
  • कृष्णा अभिषेक: डांस और कॉमेडी का जबरदस्त मेल लेकर शो को रंगीन बनाते हैं।
  • अर्चना पूरन सिंह: शो की जज, जो अपनी चुटीली बातों और ठहाकों से शो में चार चांद लगाती हैं।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’ कब और कहां देखें?

यह सीरीज 21 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। फैंस अब अपनी ‘फनीवार’ की शामें और भी मजेदार बनाने के लिए तैयार हो जाएं। 

कपिल शर्मा के शो में नया किरदार

कपिल शर्मा ने हाल ही में एक रोमांचक इशारा दिया है कि उनके मशहूर कॉमेडी शो में कुछ नया होने वाला है। उन्होंने कहा, "अब हर शुक्रवार हमारा परिवार और बढ़ेगा!" – इस बयान से लगता है कि जल्द ही शो में कोई नया सदस्य जुड़ सकता है या कोई स्पेशल सरप्राइज आने वाला है।

नेटफ्लिक्स ने भी एक मजेदार प्रोमो जारी करते हुए लिखा, "हंसी पागलपन की हद तक होगी, क्योंकि कपिल और उनकी टीम एक बार फिर वापस आ रही है!"

गौरतलब है कि इस शो का दूसरा सीजन सितंबर 2024 से दिसंबर 2024 तक प्रसारित हुआ था। लगभग छह महीने के ब्रेक के बाद अब कपिल शर्मा अपने फैंस को एक बार फिर लुटाने के लिए तैयार हैं। क्या इस बार शो में कोई बड़ा ट्विस्ट आने वाला है? फैंस को इंतजार रहेगा!

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 Kapil Sharma | Comedian Kapil Sharma | comedy show The Kapil Sharma | Comedian-Actor Kapil Sharma | Entertainment | entertainment news | Entertainment News in Hindi

Kapil Sharma Comedian Kapil Sharma comedy show The Kapil Sharma Comedian-Actor Kapil Sharma Entertainment entertainment news Entertainment News in Hindi
Advertisment