फिर से ठहाके लगवाएंगे कपिल शर्मा, इस प्लेटफॉर्म पर शुरू होने जा रहा द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2

एक बार फिर हंसी के ठहाके लगाने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी टीम के साथ मस्ती-मजा करने लौट रहे हैं उनका शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 शुरू हो रहा है...

author-image
Dolly patil
New Update
 द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 शुरू हो रहा है।
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ( The Great Indian Kapil Show ) के पहले सीजन ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। इसी के साथ कई सितारे इस शो में मेहमान बनकर पहुंचे थे और ऑडियंस को लाफ्टर का डबल डोज मिला था। अब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन भी आने वाला है। आइए जानते हैं कब से शुरू होगा शो

कब से शुरू होगा शो

बता दें कि शो 21 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा। हाल ही में जारी हुए शो के प्रोमो में काफी कुछ देखने को मिला। प्रोमो में इस बात का भी खुलासा किया गया हैं कि शो के पहले गेस्ट कौन होंगे।

कौन होंगे पहले गेस्ट 

कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के हालिया रिलीज प्रोमो में बताया गया कि शो के पहले गेस्ट फिल्म देवरा की स्टारकास्ट होने वाली है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि ये फिल्म 27 सितंबर को रिलीज हो रही है। वहीं, अब बात करें देवरा की स्टारकास्ट की उनमें साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर नजर आने वाले है। इनके अलावा फिल्म जिगरा की स्टारकास्ट आलिया भट्ट और वेदांग रैना ने भी एक एपिसोड की शूटिंग की है। जोड़ी के साथ फिल्म निर्माता और निर्देशक करन जौहर भी शामिल होंगे।

कपिल शर्मा के साथ कौन होगा

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 (The Great Indian Kapil Show Season 2 )  में इस बार कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर अलग-अलग किरदारों के रूप में मौज मस्ती करते नजर आएंगे। शो में परमानेंट गेस्ट के तौर पर अर्चना पूरन सिंह वापस आ रही हैं। इसी के साथ बता दें कि शो को हर शनिवार नेटफ्लिक्स पर रात 8 बजे से देखा जा सकता है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Guest Of Kapil Sharmas Show Comedy King Kapil Sharma द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 Kapil Sharma The Great Indian Kapil Show द ग्रेट इंडियन कपिल शो बंद