MUMBAI. द कपिल शर्मा शो के दर्शकों के लिए बुरी खबर है। खबरें है कि ये शो जल्द ही ऑफ एयर होगा। हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। शो के बंद होने से पहले कपिल इंटरनेशन ट्रिप पर जाएंगे। जुलाई महीने से द कपिल शर्मा शो टूर शुरू होगा। कपिल न्यू जर्सी सहित 6 शहरों में लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इसके बाद शो ऑफ एयर होगा। हालांकि यह तय है कि वह जुलाई में टूर पर जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगर शो उस दौरान ऑफ एयर होगा तो जुलाई के बाद वापस से शुरू किया जा सकता है।
8 जुलाई से शुरू होगा शो टूर
पिछले कई सालों से 'द कपिल शो' फैंस को एंटरटेन कर रहा है। कपिल और उनकी पलटन दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देते हैं। दरअसल द कपिल शर्मा शो टूर की शुरुआत 8 जुलाई 2023 से होगी। कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ न्यू जर्सी सहित 6 शहरों में लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इसमें न्यू जर्सी, अटलांटा, डलास, सिएटल और वैंकूवर सहित अन्य शहर शामिल होंगे। इस दौरान उनके शो को ऑफ एयर किया जा सकता है और एक लंबा ब्रेक हो सकता है। खबरें है कि शो का आखिरी एपिसोड जून में टेलीकास्ट होगा।
View this post on Instagram
A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)
ये खबर भी पढ़िए....
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रीटा रिपोर्टर प्रिया आहूजा भी हुईं मेंटल हैरेसमेंट का शिकार, बोलीं- मुझे भी मक्खी की तरह फेंक दिया
क्या वाकई में बंद होगा शो?
शो के बंद होने पर कुछ समय पहले कपिल ने बात करते हुए बताया था कि अभी तक ये फाइनल नहीं हुआ है। जुलाई में लाइव टूर के लिए यूएसए जाना है। इसके बाद देखेंगे कि क्या करना है। बता दें ये कपिल शर्मा शो का चौथा सीजन था, जो सितंबर महीने में शुरू हुआ था। शो में मोटिवेशनल, टीचर और सिंगर्स की टोली सभी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।