200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘द केरल स्टोरी’, रिलीज के 18वें दिन भी फिल्म ने की जबरदस्त कमाई

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘द केरल स्टोरी’, रिलीज के 18वें दिन भी फिल्म ने की जबरदस्त कमाई

MUMBAI. अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' की जबरदस्त कमाई जारी है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इसी के साथ द केरल स्टोरी साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। द केरल स्टोरी ने तीसरे सोमवार यानी रिलीज के18वें दिन (22 मई) 5.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 204.47 करोड़ रुपए हो गया है।




View this post on Instagram

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)



200 करोड़ का आंकड़ा पार



द केरल स्टोरी ने 18वें दिन की कमाई के साथ 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। द केरल स्टोरी ने 18वें दिन 5.50 करोड़ का बिजनेस किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 200 करोड़ से ज्यादा हो गया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 204.47 करोड़ तक पहुंच गया है। द केरल स्टोरी शाहरुख खान की पठान के बाद ये इस साल (2023) की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।   



ये खबर भी पढ़िए...






द केरल स्टोरी की कहानी



द केरल स्टोरी की कहानी रेयल स्टोरी पर बेस्ड है। प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने इसे बनाने से पहले कई सालों तक रिसर्च किया है। द केरल स्टोरी को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। इसमें अदा शर्मा के अलावा सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इदनानी जैसी एक्ट्रेसेस नजर आ रहीं है। बता दें, केरल स्टोरी की कहानी 32000 महिलाओं के धर्मांतरण पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे इन महिलाओं का ब्रेनवाश करके इन्हें इस्लाम धर्म कुबूल कराया गया और बाद में उन्हें आईएसआईएस में शामिल कर दिया गया। 


200 करोड़ के क्लब में शामिल फिल्म द केरल स्टोरी कलेक्शन film in 200 crore club The Kerala Story BO Day 18 The Kerala Story collection Bollywood News द केरल स्टोरी बॉलीवुड न्यूज The Kerala Story