MUMBAI. फिल्म द केरल स्टोरी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। 'द केरल स्टोरी' की कमाई में हर दिन तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में फिल्म के बैन होने के बावजूद भी इसकी जबरदस्त कमाई हो रही है। फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़कर कमाई कर डाली है। फिल्म ने 10 मई को 11 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है। यह फिल्म मुंबई, यूपी, बिहार, दिल्ली-एनीआर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और बेंगलुरु में शानदार कमाई कर रही है। हालांकि यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं तमिलनाडु और केरल में फिल्म को बैन कर दिया गया है। इसी बीच द केरल स्टोरी वर्ल्डवाइड रिलीज होने के लिए भी तैयार है। खबरें है कि ये फिल्म अब विदेश में रिलीज की जाएगी।
ग्लोबल रिलीज होगी The Kerala Story
विवाद के बीच द केरल स्टोरी अब विदेश में रिलीज के लिए तैयार है। द केरल स्टोरी 37 देशों में दिखाई जाएगी। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस अदा शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- फिल्म को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया, इसे ट्रैंड करने और मेरे काम की तारीफ करने के लिए भी शुक्रिया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि 12 मई को फिल्म को 37 देशों में रिलीज किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
द केरल स्टोरी, यूके और आईलैंड सहित 37 देशों में रिलीज किया जाएगा। यूके में फिल्म को हिंदी और तमिल में रिलीज किया जाएगा। जबकि आईलैंड में इसे सिर्फ हिंदी में रिलीज किया जाएगा। बता दें, द केरल स्टोरी में अदा एक हिंदू मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभा रही हैं, जो उन 32,000 महिलाओं में शामिल हैं, जो केरल से लापता हो गईं और बाद में आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) में भर्ती हो गईं। इस संगठन ने उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित यह फिल्म चार महिलाओं की कहानी बताती है और यह कि केरल में कुछ कॉलेज की छात्राएं कैसे एक आतंकवादी संगठन का हिस्सा बन जाती हैं।