द केरल स्टोरी अमेरिका-कनाडा के 200 से ज्यादा थिएटर्स में रिलीज,मेकर्स बोले-फिल्म में जो दिखाया है, उसे लोगों से छिपाया गया था 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
द केरल स्टोरी अमेरिका-कनाडा के 200 से ज्यादा थिएटर्स में रिलीज,मेकर्स बोले-फिल्म में जो दिखाया है, उसे लोगों से छिपाया गया था 

MUMBAI. द केरल स्‍टोरी की धूम दुनिया भर में देखने को मिल रही है। धर्मांतरण पर आधारित फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे है। जबकि कुछ लोग अभी भी इसको लेकर विरोध कर रहे है। ये फिल्म 5 मई को भारत में रिलीज हुई थी। अभी तक द केरल स्‍टोरी कई फिल्मों को पछाड़ कर तोबड़तोड़ कमाई कर चुकी है। अब ये फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज होने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। द केरल स्‍टोरी, अमेरिका और कनाडा के 200 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 





फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज





दरअसल फिल्म "द केरल स्टोरी"अमेरिका और कनाडा में 200 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को बाहर भी अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड भी जबरदस्त कमाई करने वाली है। द केरला स्टोरी में लीड रोल अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी लीड रोल में हैं। द केरल स्टोरी की कहानी रेयल स्टोरी पर बेस्ड है। बता दें केरल स्टोरी में अदा एक हिंदू मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभा रही हैं, जो उन 32,000 महिलाओं में शामिल हैं, जो केरल से लापता हो गईं और बाद में आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) में भर्ती हो गईं। इस संगठन ने उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया।





ये खबर भी पढ़िए...











फिल्म प्रोड्यूसर का बड़ा दावा





वहीं इसी बीच फिल्म के प्रोड्यूसर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक मिशन है, जो सिनेमा की रचनात्मक सीमाओं से परे है। देश केरल राज्य में लंबे समय से जारी समस्या को अनदेखा कर रहा था। एक ऐसा आंदोलन है जिसे दुनिया भर के लोगों तक पहुंचना चाहिए और जागरूकता बढ़ानी चाहिए। फिल्म में जो दिखाया गया है, उसे लोगों से छिपाया गया था और इसे बताया जाना चाहिए था। 



The Kerala Story द केरल स्टोरी The Kerala Story Release The Kerala Story America Release Film Released in More Than 200 Theaters Film Makers Claim द केरल स्टोरी रिलीज द केरल स्टोरी अमेरिका रिलीज फिल्म 200 से ज्यादा थिएटर्स में रिलीज फिल्म मेकर्स का दावा