परिणीति ही नहीं इन एक्ट्रेस का भी पॉलिटिशियंस पर आ चुका है दिल, फिर बनाया हमसफर, आज जी रहे है हैप्पी मैरिड लाइफ  

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
परिणीति ही नहीं इन एक्ट्रेस का भी पॉलिटिशियंस पर आ चुका है दिल, फिर बनाया हमसफर, आज जी रहे है हैप्पी मैरिड लाइफ  

MUMBAI. इश्क छिपता नहीं छिपाने से….जी हां ये बात बिल्कुल सच है। प्यार को आप कितना भी छिपाने की कोशिश कर लें, लेकिन वह ज्यादा दिनों तक छिपता नहीं है। खासकर जब आप एक सेलिब्रिटी हो। फिल्म इंडस्ट्री में लव स्टोरी बेहद खास रहती है। इन दिनों एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा और राघव चड्डा के रिश्ते के खूब चर्चे है। लेकिन हम आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब किसी पॉलिटिशियन की दिल एक्ट्रेस पर आया हो। परिणिति चोपड़ा से पहले भी कई एक्ट्रेस के नाम राजनेताओं से जुड़ चुके है। हालांकि बाद में इन्हीं पॉलिटिशियंस को एक्ट्रेस ने अपना हमसफर बनाया और आज वह खुशहाल जिंदगी जी रहे है। 



इन एक्ट्रेस का पॉलिटिशियनस पर आया दिल 



परिणिति चोपड़ा- राघव चड्डा



कुछ दिनों से एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल दोनों को मुंबई में बैक-टू-बैक स्पॉट किया जा रहा है। इसके बाद इनके डेटिंग रूमर्स सोशल मीडिया पर छाए गए। सिंगर-एक्टर हार्डी संधू ने भी परिणीति-राघव के रिश्ते पर मुहर लगाई थी। अब खबर आ रही है कि कपल सगाई करने वाला है। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है। बता दें, परिणीति और राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक साथ पढ़ाई की है। दोनों तभी से ही दोस्त हैं।



publive-image



स्वरा भास्कर- फहाद अहमद



बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी लीडर फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की है।। हालांकि बाद में दोनों ने पूरे रीति-रिवाज से भी शादी की। दरअसल स्वरा की मुलाकात जेएनयू की एक रैली के दौरान फहद अहमद से हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए और अक्सर एक-दूसरे को सपोर्ट करते देखे जाने लगे। धीरे-धीरे यह दोस्ती गहरी होती गई और फिर उन्होंने शादी कर ली। 



publive-image



राधिका- कुमार स्वामी 



कन्नड फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस राधिका ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से दूसरी शादी की है। दोनों की उम्र में काफी अंतर है। कुमारस्वामी इस समय 61 साल के हैं, तो वहीं, उनकी पत्नी 36 साल की हैं। 2005 में कुमारस्वामी और राधिका ने पहली बार मुलाकात की थी। शादी के 4 साल बाद यानी 2010 में खुद राधिका ने खुलासा किया था कि उन्होंने कुमारस्वामी से शादी कर ली है। 



publive-image



आयशा टाकिया- फरहान आजमी



आयशा ने 23 की उम्र में  2009 में फरहान आजमी से निकाह कर लिया। आयशा ने शादी से पहले अपना धर्म भी बदला था, जिसके बाद उन्होंने अपने नाम के आगे आजमी लगाना शुरू कर दिया। शादी से पहले दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था। इसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया था। बता दें, 2014 में फरहान समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बने थे। हालांकि 2018 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। 



publive-image



नवनीत राणा- रवि राणा



तेलुगू फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस नवनीत राणा ने रवि राणा से शादी की थी। नवनीत ने 2019 में एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से अमरावीत से निर्दलीय चुनाव लड़ा और लोकसभा की सांसद चुनी गईं। वहीं बात की जाएं उनके पति की तो रवि राणा मुंबई में निर्दलीय विधायक हैं और बाबा रामदेव के भतीजे हैं। 



publive-image





एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन लव अफेयर Bollywood News एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन शादी Actress-Politician Love एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन का लव Actress-Politician Love Affair Actress-Politician Marriage बॉलीवुड न्यूज
Advertisment