ओटीटी प्लेटफार्म पर इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज मिलने वाला है।एक से बढ़ कर एक फिल्में इस हफ्ते रिलीज होने वाली हैं। कॉमेडी से लेकर थ्रिल तक का भरपूर आनंद आप इस वीकेंड उठा सकते हैं।दो ऐसी वेब सीरीज भी आज ओटीटी पर आएंगी जिनका इंतजार ऑडियंस को काफी समय से था।
हंगामा 2 :कॉमेडी का डबल डोज
ओटीटी प्लेटफार्म पर मच अवेटेड फिल्म हंगामा 2 रीलीज होने वाली है। फिल्म में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल , मीजन जाफरी, आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर को देख कर ही ऑडियंस का एक्साइटमेंट लेवल फिल्म के लिए बढ़ गया था. वहीं आज पूरी पिक्चर रीलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर में दो परिवारों के बीच शुरू हुए कन्फ्यूजन को दिखाया गया था। यह फिल्म 2003 में आयी फिल्म हंगामा का सीक्वल है। फिल्म से शिल्पा शेट्टी अपना कमबैक करने जा रही हैं।
14 फेरे : इंटरकास्ट मैरिज में कॉमेडी में तड़का
सात फेरे तो आपने सुने होंगे लेकिन आज ओटीटी प्लेटफार्म जी 5 पर इसके डबल यानी की 14 फेरे के कांसेप्ट को दिखाया जाएगा। जी 5 पर विक्रांत मेस्सी और कृति खरबंदा की फिल्म 14 फेरे रीलीज होने वाली है। ट्रेलर में दिखाया गया है की कॉलेज में पढ़ने वाले अदिति और संजय एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं और कुछ टाइम लिव इन में रहने के बाद दोनों शादी करने का फैसला कर लेते हैं। डिफरेंट कास्ट के होने की वजह से किस तरह की प्रोब्लेम्स दोनों फेस करते हैं और कैसे सात की जगह होते 14 फेरे ये जानने के लिए आपको देखनी होगी 14 फेरे।
हॉस्टल डेज सीजन 2
हॉस्टल डेज वन की अपार सफलता के बाद अब अमेजन प्राइम वीडियो पर हॉस्टल डेज का दूसरा सीजन रिलीज हो रहा है। टीवीएफ की इस सीरीज का पहला सीजन काफी पसंद किया गया था। कॉलेज लाइफ और हॉस्टल के दिनों की याद दिलाती यह सीरीज वीकेंड पर आपको पुराने दिनों में वापस ले जाएगी। सीरीज के ट्रेलर में उन्ही स्टूडेंट्स की कहानी को दिखाया गया जो पहले जूनियर्स बनकर हॉस्टल आए थे और अब वही सीनियर्स बनकर जूनियर्स की क्लास लगाएगंगे। सीरीज का ट्रेलर मज़ेदार है कॉलेज के दिनों को ताज़ा कर देने वाला है।
फीलस लाईक इश्क
फीलसलाईक इश्क एक एंथोलॉजी सीरीज है। इस सीरीज में 6 अलग अलग कहानियां दिखायी जाएंगी। इन कहानियों को रुचिर अरुण, ताहिरा कश्यप, आनंद तिवारी, दानिश असलम, जयदीप सरकार, सचिन कुंदालकर और देवरथ सागर ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज से ताहिरा कश्यप अपना डिरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रही हैं। वेब सीरीज के ट्रेलर में 6 अलग स्टोरीज से यंग ऐज में प्यार में पड़ने वाली जनरेशन को दिखाया गया है और साथ ही यूथ से। कनेक्ट करने की कोशिश की गयी है। अब देखना होगा की यह वेब सीरीज यंग जनरेशन को पसंद आती है या नहीं।