कार्तिक की लॉटरी : वासु भगनानी ने एक साथ तीन फिल्मों का दिया ऑफर

author-image
एडिट
New Update
कार्तिक की लॉटरी : वासु भगनानी ने एक साथ तीन फिल्मों का दिया ऑफर

फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) पिछले दिनों करण जौहर(Karan Johar) की फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर निकाले जाने को लेकर चर्चा में रहे थे। लेकिन कार्तिक को लगातार 3 फिल्मों का ऑफर मिलने की खबर सामने आई है। डायरेक्टर वासु भगनानी(Vashu Bhagnani) ने उन्हें एकसाथ तीन फिल्मों का ऑफर दिया है।

3 फिल्मों के लिए साइन

कार्तिक को वासु भगनानी ने अपनी आने वाली 3 फिल्मों के लिए साइन करने का ऑफर दिया। लेकिन इस डील को लेकर कार्तिक काफी सोच-समझकर आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने अभी तक इस डील पर साइन नहीं किए हैं। कार्तिक जल्दबाजी में कोई गलती नहीं करना चाहते। पहले वो डील को लेकर हर तरह से संतुष्ट होना चाहते हैं।

जौहर ने अपनी फिल्म से निकाला

कार्तिक कुछ महीनों पहले उस वक्त विवादों में आ गए थे, जब करण जौहर ने उन्हें अपनी फिल्म निकाल दिया था। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) उनके अपॉजिट दिखाई देने वाली थीं। चर्चा रही कि जाह्नवी की वजह से कार्तिक को फिल्म से हटाया गया। इसके बाद वो शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) के प्रोडक्शन हाउस रेड चिली की फिल्म फ्रेडी से भी बाहर हो गए।

इस खबर ने उन्हें काफी निराश किया। लेकिन एकता कपूर(Ekta Kapoor) ने जब इसे प्रोड्यूस करना शुरू किया तो कार्तिक को फिर से इस फिल्म में साइन कर लिया गया। कार्तिक इन दिनों फिल्म फ्रेडी की ही शूटिंग में बिजी हैं। साथ ही वो राम माधवानी की फिल्म 'धमाका' और अनीस बज़्मी की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' में भी काम कर रहे हैं।

kartik hai shooting main busy bhool bhulaiya2 रेड चिली प्रोडक्शन हाउस एकसाथ तीन फिल्मों का ऑफर Shah Rukh Khan Vashu Bhagnani three movies offer Confusion Karan Johar Kartik Aryan