/sootr/media/media_files/2025/08/13/independence-day-2025-2025-08-13-16-42-16.jpg)
Independence Day Bollywood Songs: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति के जज्बे को जगाने के लिए बॉलीवुड के गाने हमेशा से ही खास रहे हैं।
ये गाने सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं होते, बल्कि हमारे अंदर देश के लिए प्यार और सम्मान की भावना भी भर देते हैं। यहां कुछ ऐसे ही सदाबहार बॉलीवुड देशभक्ति के गाने दिए गए हैं जिन्हें सुनकर हर भारतीय का दिल गर्व से भर जाता है। आइए जानें...
/sootr/media/post_attachments/vi/sFiYH2uKrXQ/maxresdefault-112631.jpg)
संदेशे आते हैं, बॉर्डर
फिल्म बॉर्डर का यह गाना भारतीय सेना के जवानों की भावनाओं को बहुत खूबसूरती से दिखाता है। इसमें बॉर्डर पर तैनात जवानों का अपने परिवार के लिए प्यार और देश के लिए डेडिकेशन साफ नजर आता है। सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ की आवाज ने इस गाने को अमर बना दिया है।
मां तुझे सलाम, वंदे मातरम
ए.आर. रहमान के इस आइकोनिक गाने को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह गाना भारत माता को समर्पित है और इसमें देश के प्रति प्यार की भावना को बहुत पॉवरफुल्ली दिखाया गया है। यह गाना हर पीढ़ी के लिए एक एंथम बन गया है।
ये खबर भी पढ़ें... Bollywood Queen Kajol की वो ब्लॉकबस्टर 8 आइकॉनिक और हिट फिल्में जो आज भी की जाती हैं पसंद
मेरे देश की धरती, उपकार
फिल्म उपकार का यह गाना 1967 में आया था, लेकिन आज भी इसकी फ्रेशनेस बरकरार है। यह गाना किसानों की मेहनत और देश की मिट्टी की प्यूरिटी को दिखाता है। महेंद्र कपूर की दमदार आवाज और गुलशन बावरा के बोल इसे एक टाइमलेस मास्टरपीस बनाते हैं।
ऐ मेरे वतन के लोगों
यह गाना एक फिल्म का हिस्सा नहीं था बल्कि 1962 के भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए लिखा गया था। लता मंगेशकर की आवाज में यह गाना सुनकर आज भी हर भारतीय की आंखें नम हो जाती हैं।
तेरी मिट्टी, केसरी
फिल्म केसरी का यह एक बहुत ही इमोशनल और दिल को छू लेने वाला गाना है। इसमें देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देने वाले सैनिकों को ट्रिब्यूट दी गई है। B Praak की आवाज और मनोज मुंतशिर के लिखे बोल इसे इतना इम्प्रेससिव बनाते हैं कि आंखें नम हो जाती हैं।
ये जो देस है तेरा,स्वदेस
फिल्म स्वदेस के एआर रहमान ने इस गाने को गाया और कंपोज किया है। यह गाना विदेश में रहने वाले भारतीयों को अपने देश और अपनी मिट्टी की याद दिलाता है। इसमें देश के साथ-साथ अपनी कल्चर और जड़ों से जुड़े रहने का संदेश है।
ये खबर भी पढ़ें...Independence Day Release: थिएटर से लेकर OTT तक, 15 अगस्त पर आ रही हैं ये 5 धमाकेदार फिल्में और सीरीज
/sootr/media/post_attachments/proxy/r_0wEz1lxCJw5CWzJ1px9nayBtVhFSZR4xz67qNeES2p-tmns2BqQKQc7FKDWitgBopNqkK7jK2JTYL9Kyu9IC_R8EaIQfxwpUbeA6VZH5r8gq_fM2cY=s1920-w1920-h1080-255904.jpeg)
चक दे इंडिया, चक दे इंडिया
फिल्म चक दे इंडिया का यह गाना सिर्फ देशभक्ति का नहीं, बल्कि जोश और जीतने की इमोशन का भी सिंबल है। यह हमें सिखाता है कि किसी भी काम को दिल से करो, तो जीत जरूर मिलती है। इस गाने ने हॉकी जैसे खेल को एक नई पहचान दी और देश को एक साथ मिलकर जश्न मनाने का मौका दिया।
/sootr/media/post_attachments/vi/shctdsYL0SA/hq720-841002.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLCedM-mE1RRNaRV6pN1z76NIpldqw)
कर चले हम फिदा, हकीकत
फिल्म हकीकत का यह गाना 1964 में आई फिल्म 'हकीकत' से है, जो 1962 के युद्ध पर आधारित थी। मोहम्मद रफी की आवाज में यह गाना उन सैनिकों को डेडिकेटेड है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा की। इस गाने के बोल हमें देश के लिए अपने ड्यूटी की याद दिलाते हैं।
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧
bollywood songs
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/vi/nCFvhMS5EIU/maxresdefault-597207.jpg)
/sootr/media/post_attachments/vi/-5ef7epnR60/maxresdefault-335301.jpg)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-07-at-05.39.35_51be89af-1024x576-866452.jpg)
/sootr/media/post_attachments/vi/BF2EMEoq27U/hq720-594239.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLCoRAzYA9oNP9vNQj71glbvcXM1cg)
/sootr/media/post_attachments/vi/i7hVzQTCF-o/maxresdefault-269222.jpg)