अंबानी फैमिली टीना अंबानी के फिल्मों में काम करने के खिलाफ था, अनिल से शादी के बाद छोड़ी फिल्में, इन एक्टर्स से जुड़ा नाम

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
अंबानी फैमिली टीना अंबानी के फिल्मों में काम करने के खिलाफ था, अनिल से शादी के बाद छोड़ी फिल्में, इन एक्टर्स से जुड़ा नाम

MUMBAI.सत्तर-अस्सी के दशक की मशहूर एक्टर टीना अंबानी का आज (11 फरवरी) को 67वां बर्थडे मनाया जा रहा है। उनका जन्म 11 फरवरी को 1957 में मुंबई में हुआ था। वे गुजराजी समाज से ताल्लुक रखती हैं।   तक की पढ़ाई मुंबई के जय हिंद कॉलेज से हुई। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने 1975 में फेमिना टीना प्रिसेंस अवार्ड जीता। इसके तत्काल बाद यानी 21 साल की उम्र में टीना ने फिल्मी करियर की शुरुआत की। शादी के पहले टीना का नाम बॉलीवुड के कई एक्टर्स से जुड़ा, जिसमें देवानंद और राजेश खन्ना का नाम शामिल है।



टीना ने कई हिट फिल्में दीं 



टीना मुनीम अंबानी ने लूटमार, मनपसंद, रॉकी, सौतन, कर्ज जैसी तमाम हिट फिल्में में शानदार एक्टिंग की। उन्होंने 31 साल की उम्र में 1991 में देश के बड़े बिजनेसमैन अनिल अंबानी से शादी की और फिर बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। हालांकि​ शादी से पहले उनका नाम कई बड़े एक्टर्स जुड़ा। जिसमें देव आनंद और राजेश खन्ना जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं। 



ये भी पढ़ें...






... और काले रंग की साड़ी वाली के दीवाने हो गए अनिल अंबानी



टीना और अनिल अंबानी की लव स्टोरी बेहद अनोखी थी। एक शादी समारोह में दोनों पहली बार मिले थे। वहां टीना काले रंग की साड़ी में दिखाई दी थीं। वहीं अनिल अंबानी की नजर टीना पर पड़ी और फिर वे उनके दीवाने हो गए। थे। हालांकि उस वक्त टीना स्टार थीं, सो टीना ने अनिल पर ज्यादा गौर नहीं किया था, लेकिन अनिल के मन में वे बस चुकी थीं। इसके बाद उनकी अगली मुलाकात फिलाडेल्फिया में हुई थी। फिर मुलाकातों का सिलसिला  शुरू हो गया था।



अंबानी परिवार नहीं चाहता था वे फिल्मों में काम करें



रिपाोर्ट्स बताती हैं कि अंबानी परिवार को टीना के फिल्मों में काम करने पर ऐतराज था। जिसके कारण एक समय दोनों के बीच काफी दूरियां हो गई थीं। जिसके बाद टीना लॉस एंजिल्स में रहने लगी थीं। उसी दौरान वहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। अनिल अंबानी ने फोन करके टीना से हालचाल जाना और लम्बे समय बाद दोनों के बीच बातचीत हुई। फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच दूरियां में कमी आई और फिर अंबानी परिवार ने अनिल को टीना से शादी की मंंजूरी दे दी। इसके बाद टीना मुनीम और अनिल अंबानी की 1991 में शादी हो गई। बाद में टीना ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। हालांकि, टीना अंबानी बनने के बाद से कई चैरिटी शो में देखी जाती हैं।



एनजीओ से भी जुड़ी हैं टीना



टीना अंबानी ने शादी के बाद खुद को कई एनजीओ से जोड़ लिया और सोशल कार्यों में लग गईं। टीना नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, मुंबई और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद के सलाहकार के रूप में बोर्ड में काम किया है। टीना असीमा, सड़क पर रहने वाले बच्चों के पुनर्वास से जुड़ी एनजीओ में भी काफी स​क्रिय हैं।


Tina Munim Tina Ambani Tina Munim Birthday Actress Tina Munim Mumbai टीना मुनीम टीना अंबानी टीना मुनीम बर्थडे एक्ट्रेस टीना मुनीम मुंबई