अरशद ने 14 की उम्र में पेरेंट्स को खोया, पूरा बचपन हॉस्टल में गुजारा,17 साल के थे तो घर-घर जाकर लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेचा करते थे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अरशद ने 14 की उम्र में पेरेंट्स को खोया, पूरा बचपन हॉस्टल में गुजारा,17 साल के थे तो घर-घर जाकर लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेचा करते थे

MUMBAI. एक्टर अरशद वारसी आज 19 अप्रैल को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 1968 में मुंबई में हुआ था। अरशद को कॉमिक रोल के लिए जाना जाता है। मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई में अरशद के रोल को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। फिल्म में अरशद ने सर्किट का किरदार निभाया था। अरशद बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की है। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अभिनेता को काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने बचपन में ही अपने माता- पिता को खो दिया था। बहुत कम लोग जानते होंगे कि अरशद का पूरा नाम अरशद हुसैन वारसी है। उनके पिता फिल्म इंडस्ट्री में जाने माने असिसटेंट म्यूजिक डायरेक्टर और हारमोनियम प्लेयर अहमद अली खान थे। 



14 साल की उम्र में माता-पिता को खोया



अरशद ने 14 साल की उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था। उनके पिता का निधन कैंसर से हो गया था। पिता के जाने के 2 साल बाद उनकी मां का निधन हो गया था। इस वजह से अरशद ने अपना पूरा बचपन हॉस्टल में गुजारा है। हालत ठीक न होने की वजह से अरशद ने 10वीं की पढ़ाई छोड़ दी।। मजबूर अरशद जब 17 साल के थे तो घर-घर जाकर लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेचा करते थे। इसके बाद उन्होंने फोटो लैब में भी काम किया। 




View this post on Instagram

A post shared by Arshad Warsi (@arshad_warsi)



ये खबर भी पढ़िए....






'मुन्ना भाई' का सर्किट



1996 में अरशद ने फिल्म तेरे मेरे सपने से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने मुन्नाभाई सीरीज, हलचल, कुछ मीठा हो जाए, गोलमाल सीरीज, टोटल धमाल, जॉली एलएलबी, इश्किया, डेढ़ इश्किया, बच्चन पांडे सीरीज समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके है। अरशद वारसी ने 'मुन्ना भाई' सीरीज में सर्किट का रोल प्ले किया था। वह फिल्म में संजय दत्त के ऑनस्क्रीन दोस्त थे। फिल्म इतनी हिट रही थी कि फिल्म के मुन्ना और सर्किट के कैरेक्टर को बच्चा-बच्चा कॉपी करने लगा था। इसके अलावा उन्होंने गोलमाल में माधव का रोल प्ले कर लोगों को खूब हंसाया था। इस फिल्म के अब तब चार पार्ट रिलीज हो चुके है। इन चारों में अरशद वारसी ने माधव का ही किरदार निभाया है।




View this post on Instagram

A post shared by Arshad Warsi (@arshad_warsi)


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज अरशद वारसी बर्थ एनिवर्सरी अरशद वारसी का 55वां बर्थडे अरशद वारसी बर्थडे अरशद वारसी Arshad Warsi Birth Anniversary Arshad Warsi 55th Birthday Arshad Warsi Birthday Arshad Warsi