MUMBAI. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की गिनती बॉलिवुड के सबसे आदर्श, क्यूट और पावर कपल्स में होती है। दोनों आज ( 17 जनवरी) को अपनी 22वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे है। ये कपल 2001 में शादी के बंधन में बंधा था।
फिल्म फ्लॉप होने पर ट्विंकल ने कही थी शादी की बात
बताया जाता है कि जिस समय ट्विंकल की फिल्म मेला रिलीज होने वाली थी, उसी वक्त अक्षय ने उन्हें शादी करने के लिए प्रपोज किया था। उस समय ट्विंकल ने एक्टर को कहा था कि अगर उसकी फिल्म मेला हिट हो जाएगी तो वह उससे शादी नहीं करेंगी। लेकिन अगर फिल्म फ्लॉप हो गई तो वह शादी तक लेंगी। हालांकि बाद में ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद ट्विंकल इस शादी के लिए तैयार हो गई थी।
![publive-image publive-image]()
ये खबर भी पढ़िए...
अक्षय को गे समझती थी डिंपल
अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। पहली मुलाकात में ही अक्षय को ट्विंकल पसंद आ गई थी। इस मुलाकात के बाद अक्षय ने ट्विंकल से अपने दिल की बात कह दी। दोनों एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने लगे थे। बाद में दोनों में प्यार हुआ था और शादी करना चाहते थे। अपने और अक्षय के रिलेशनशिप के बारे में वह अपनी मां डिंपल को बताया। लेकिन डिंपल को अक्षय पसंद नहीं थे। डिंपल को लगता था कि अक्षय गे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)
दोनों की शादी डिंपल ने रखी थी शर्त
डिंपल दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं थी। हालांकि उन्होंने ट्विंकल के सामने एक शर्त रखी और कहा कि अगर वह लोग वैसा करते है तभी उनकी शादी करवाई जाएगी। डिंपल ने शर्त रखी थी कि उन दोनों को एक साल तक लिव-इन में रहना पड़ेगा। इस दौरान अगर दोनों प्यार से रहते है और दोनों में सब सही रहता है तो उन दोनों की शादी करवा दी जाएगी। हालांकि दोनों साथ में काफी खुश रहे। ये देखकर डिंपल दोनों की शादी के लिए मान गई और जनवरी 2001 में अक्षय और ट्विंकल की शादी के बंधन में बंध गए। अब दोनों की एक बेटी और एक बेटा है।