/sootr/media/post_banners/13d9e42e358d9fa413b8a84b65d3aded8ba8eebbff30a49cd82ca17b97ded798.jpeg)
MUMBAI. बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर का 2020 में निधन हो गया था। लेकिन एक्टर आज भी वो सभी के दिलों में बसे हुए हैं। वहीं आज उनकी और नीतू सिंह की शादी की 43वीं सालगिरह है। ऋषि और नीतू 22 जनवरी, 1980 को शादी के बंधन में बंधे थे। 70 और 80 के दशक में दोनों की इस जोड़ी ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है। नीतू और ऋषि ने 40 साल तक एक दूसरे का साथ निभाया।
A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)
फिल्म बॉबी के सेट पर हुई थी मुलाकात
दोनों की मुलाकात फिल्म बॉबी के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों फिल्म जहरीला इंसान के सेट पर मिले। बताया जाता है कि जहरीला इंसान की शूटिंग के दौरान ऋषि को पहली ही नजर में प्यार हो गया था। एक इंटरव्यू में ऋषि ने बताया था कि जब उनकी नीतू से मुलाकात हुई थी, तब एकटर की उनकी गर्लफ्रेंड से किसी बात को लेकर मेरी बहस हो गई थी और मैं बहुत दुखी हो गया था। इसके बाद उन्होंने उसे मनाने की पूरी कोशिश की, तब नीतू ने उसे टेलीग्राम लिखने में मेरी मदद की थी।
ये खबर भी पढ़िए...
अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे दोनों
बताया जाता है कि ऋषि और नीतू खुद की ही शादी में बेहोश हो गए थे। एक्टर शादी में पहुंची बेतहाशा भीड़ को देखकर घोड़ी चढ़ने से पहले ही बेहोश हो गए थे। जबकि भारी भरकम लहंगे के चलते नीतू भी शादी में बेहोश हो गईं थीं। दोनों की शादी में कई बिन बुलाए मेहमान भी शामिल थे यह लोग भीड़ और मौके का फायदा उठाकर शादी में घुस आए थे और गिफ्ट के नाम पर इन्होंने पत्थर और चप्पलें दी थीं।