MUMBAI. छोटा पंडित, छोटा डॉन, कुली जैसे किरदार प्ले करने वाले एक्टर राजपाल यादव का आज (16 मार्च) को 52वां बर्थडे है। उनका जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। बॉलीवुड में राजपाल पहले छोटे-छोटे रोल से नजर आते थे। लेकिन उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया, जिसके बाद उन्हें काफी फिल्में ऑफर हुई। आज करोड़ों लोगों के दिनलों में राज करने वाले राजपाल की जिंदगी काफी उचार- चढ़ाव वाली रही। उनके घर में दो वक्त की रोटी खाने तक के पैसे नहीं थे।
A post shared by Rajpal Naurang Yadav (@rajpalofficial)
प्यार तूने क्या किया से मिली पहचान
घर का खर्च चलाने के लिए एक्टर ने ऑर्डिनेंस क्लॉथ फैक्ट्री में टेलरिंग से अप्रेंटिस का कोर्स किया और टेलर बन गए। उन्होंने यहां कुछ समय तक नौकरी करने के बाद छोड़ दी। फिर उन्होंने थिएटर और एक्टिंग की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी होने के बाद एक्टर मुंबई आ गए। 1999 में आई फिल्म दिल क्या करे में एक्टर नजर आए। इसके बाद एक्टर कई फिल्मों में नजर आए। लेकिन उनके छोटे रोल ही मिले। फिर उन्होंने फिल्मों में विलेन बनकर बॉलीवुड में पैर पसारने चाहे, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। उनको असली पहचान मालामाल फिल्म 'प्यार तूने क्या किया' से मिली। इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हंगामा, अपना सपना मनी मनी,भूल भुलैया, चुप चुप के, फिर हेरा फेरी,शादी नम्बर वन,मैंने प्यार क्यूँ किया,जेम्स, हंगामा, इंसाफ,गर्व,कोई मेरे दिल से पूछे,हम किसी से कम नहीं, कल हो ना हो, प्यार तूने क्या किया, ढोल, मैं, मेरी पत्नी और वो, मुझसे शादी करोगे, गरम मसाला, भूतनाथ समेत कई फिल्मों में नजर आए।
A post shared by Rajpal Naurang Yadav (@rajpalofficial)
ये खबर भी पढ़िए...
राजपाल ने की हैं दो शादियां
राजपाल ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी करुणा की बेटी को जन्म देते हुए निधन हो गया था। इसके बाद उन्होंने 2003 में राधा से दूसरी शादी की।
राजपाल और राधा की मुलाकात कनाडा में हुई थी। एक्टर द हीरो फिल्म की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे और पहली ही नजर में राधा को दिल दे बैठे थे। जब वह अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म करके भारत वापस आ गए तो दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और राधा कनाडा छोड़ भारत आ गईं। दोनों की एक बेटी है।
A post shared by Radha Rajpal Yadav (@radharajpalyadav)