फिल्म देखने के लिए सतीश ने चुरा लिए थे मां से 5 रुपए, इसलिए लोग बुलाते थे हरी पत्ती, इस गम से उबरने में लगे थे सालों

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
फिल्म देखने के लिए सतीश ने चुरा लिए थे मां से 5 रुपए, इसलिए लोग बुलाते थे हरी पत्ती, इस गम से उबरने में लगे थे सालों

MUMBAI. एक्टर सतीश कौशिक का आज (13 अप्रैल) को बर्थडे है। सतीश का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में हुआ था। वह एक दमदार एक्टर ही नहीं बल्कि एक बेहतर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कॉमेडियन और स्क्रीन राइटर भी थे। सतीश अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनकी यादें आज भी उनके फैंस के इर्द-गिर्द है, जो बार- बार उनकी याद दिलवाती हैं। सतीश का निधन इसी साल 9 मार्च को हुआ था। 



फिल्म देखने के लिए किताबें बेच देते थे सतीश 



सतीश को बचपन से ही सिनेमा का बहुत क्रेज था। उन्हें फिल्में देखना काफी पसंद था। वह फिल्में देखने के लिए किसी वभी हद को पार कर देते थे। उन्होंने एक बार फिल्म देखने के लिए अपनी किताबें तक बेच दी थी। यहीं नहीं एक बार तो सतीश ने अपनी मां के 5 रुपए चुरा लिए थे। चोरी करने की बात पूरे मोहल्ले को लग गई थी। इसे बाद उनके दोस्तों ने उनका नाम 'हरी पत्ती' रख दिया था। 




View this post on Instagram

A post shared by Satish Kaushik (@satishkaushik2178)



ये खबर भी पढ़िए....






पहली फिल्म के लिए मिले थे 200 रुपए



सतीश कौशिक ने कई फिल्मों में काम किया है। इसमें प्रेम, हम आपके दिल में रहते हैं, हमारा दिल आपके पास है, मुझे कुछ कहना है, बधाई हो बधाई, तेरे नाम, जाने भी दो यारों, जमाई राजा, साजन चले ससुराल, चल मेरे भाई, हमारा दिल आपके पास है, ब्रिक लेन, उड़ता पंजाब, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, मोहब्बत, जलवा, राम लखन, अंदाज, साजन चले ससुराल, दिवाना मस्ताना, परदेसी बाबू, बड़े मियां छोटे मियां, हसीना मान जाएगा, राजा जी, आ अब लौट चलें, हम आपके दिल में रहते हैं, चल मेरे भाई, हद कर दी आपने, दुल्हन हम ले जाएंगे, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, गॉड तुस्सी ग्रेट हो शामिल है। इसके अलावा हम आपके दिल में रहते हैं, तेरे नाम, शादी से पहले, कागज सहित कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है। सतीश ने अपने करियर की शुरूआत बोनी कपूर की फिल्म ‘जीना इसी का नाम है’ से की थी। इस फिल्म में एक्टर ने एक फ्लावर वेंडर का रोल प्ले किया था। इस फिल्म के लिए बोनी ने सतीश को 200 रुपए फीस देने को कहा था, लेकिन बाद में फिल्म में उनकी एक्टिंग पसंद आने पर उन्होंने सतीश को 200 की जगह 500 रुपए दिए थे।



बेटे की मौत पर पूरी तरह टूट गए थे सतीश



हमेशा लोगों को गुदगुदाने वाले सतीश की जिंदगी काफी उथल-पुथल रही है। उनकी जिंदगी मे एक ऐसा हादसा हुआ है, जिसे भूलाने में उन्हें सालों लग गए। 1990 में सतीश के बेटे सानू का निधन हो गया था। इस हादसे के बाद सतीश काफी दुखी और अकेले रहने लगे थे। 2012 में 16 साल बाद सतीश के घर उनकी बेटी वंशिका का सेरोगेसी से जन्म हुआ।




View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)



अनुपम सेलिब्रेट करेंगे सतीश का बर्थडे



वहीं अनुपम खेर ने सतीश के बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मेरे प्यारे दोस्त सतीश कौशिक! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आज बैसाखी वाले दिन तुम 67 वर्ष के हो जाते। लेकिन तुम्हारे जीवन के 48 सालों तक मुझे तुम्हारा बर्थडे मनाने का सौभाग्य मिला। इसलिए मैंने फैसला किया है कि आज शाम को हम तुम्हारा जन्मदिन शानदार तरीके से मनाने की कोशिश करेंगे! शशि और वंशिका के साथ वाली सीट खाली होगी। Come my friend and watch us celebrate।


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Satish Kaushik सतीश कौशिक Satish Kaushik Birthday Satish Kaushik Birth Anniversary सतीश कौशिक बर्थडे सतीश कौशिक बर्थ एनिवर्सरी