मौसमी की जोड़ी सभी बड़े और हिट स्टार्स के साथ रही, 15 साल की उम्र में हुई शादी, दर्दनाक रही एक्ट्रेस की लाइफ

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मौसमी की जोड़ी सभी बड़े और हिट स्टार्स के साथ रही, 15 साल की उम्र में हुई शादी, दर्दनाक रही एक्ट्रेस की लाइफ

MUMBAI. 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी आज ( 26 अप्रैल) अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में हुआ था। मौसमी 70-80 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस है। लोग उनकी एक्टिंग को तो पसंद करते ही थे। साथ ही उनकी खूबसूरती के भी दीवाने है। मौसमी ने अपने करियर में कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। मौसमी को उनकी बेहतरीन फिल्मों, जिसमें अंगूर, अनुराग, दो प्रेमी, प्यासा, स्वयंवर जैसी फिल्में शामिल है।  




View this post on Instagram

A post shared by Moushumi Chatterjee (@moushumi_chatterjee_)



सभी बड़े-हिट स्टार्स के साथ किया काम



मौसमी चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। इसमें राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, विनोद मेहरा, जितेंद्र जैसे कई स्टार्स शामिल है। मौसमी ने सिंगर हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी से शादी की थी। कहा जाता है कि जब वह 10वीं क्लास में थीं, तभी घरवालों ने उनकी शादी तय कर दी थी। मौसमी ने शादी के बाद अपनी फिल्मी पारी शुरू की। उन्होंने 1967 में आई फिल्म बालिका वधू से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।  मौसमी 70 के दशक की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से थीं। मौसमी ने अपनी आखिरी फिल्म 2015 में की थी। आखिरी बार वे फिल्म ‘पीकू’ में नजर आईं थीं। फिल्म में उन्होंने दीपिका पादुकोण की मासी का रोल प्ले किया था। 




View this post on Instagram

A post shared by Moushumi Chatterjee (@moushumi_chatterjee_)



ये खबर भी पढ़िए...






मौसमी की लाइफ का टर्निंग प्वाइंट



मौसमी की लाइफ का सबसे ट्रैजिक मोमेंट तब आया जब 2019 में लंबी बीमारी के चलते उनकी बेटी पायल का निधन हो गया था। बता दें, मौसमी की जयंत मुखर्जी के साथ दो बेटियां (पायल और मेघा) थीं। उनकी बेटी पायल के निधन को बाद वह पूरी तरह से टूट गई थी। कहा जाता है कि पायल को डायबिटीज की गंभीर समस्या थी।


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Moushumi Chatterjee Moushumi Chatterjee Birthday मौसमी चटर्जी मौसमी चटर्जी जन्मदिन मौसमी चटर्जी बर्थडे