रश्मिका की लव लाइफ रही काफी कॉम्लिकेटेड, 12 साल बड़े लड़के से की थी सगाई, इंगेजमेंट के 1 साल बाद ही आई खटास, टूटा रिश्ता

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रश्मिका की लव लाइफ रही काफी कॉम्लिकेटेड, 12 साल बड़े लड़के से की थी सगाई, इंगेजमेंट के 1 साल बाद ही आई खटास, टूटा रिश्ता

MUMBAI. देश की नेशनल क्रश और मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना 4 अप्रैल को अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी जादुई अदाओं से फैंस का दिल जीतने वाली रश्मिका साउथ की हाइपेड एक्ट्रेस हैं। रश्मिका ने 2016 में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। तेलुगु फिल्मों से शुरू हुआ रश्मिका का सफर अब बॉलीवुड तक पहुंच गया है। उन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आई फिल्म 'मिशन मजनू' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।  उन्होंने ज्यादातर कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है। वह अब तक दो बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)



किरिक पार्टी से हुई फिल्मी दुनिया में एंट्री



रश्मिका ने 2016 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से फिल्मों में डेब्यू किया। रश्मिका की पहली फिल्म ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 2018 में एक्ट्रेस ने फिल्म चालो के साथ तेलुगु फिल्मों में डेब्यू किया। इसके अलावा एक्ट्रेस गीता गोविंदम, पुष्पा: द राइज, देवदास, डियर कॉमरेड, सरिलरु नीकेवरु, भीष्म सहित कई हिट फिल्मों का काम किया हैं।  




View this post on Instagram

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)



ये खबर भी पढ़िए...






12 साल बड़े लड़के से की थी सगाई



रश्मिका की पहली फिल्म किरिक पार्टी 2016 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म रक्षित प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज हुई थी। इसी फिल्म के साथ रक्षित और रश्मिका एक-दूसरे के करीब आए थे। इसके बाद दोनों एक- दूसरे को डेट करने लग गए थे। रश्मिका-  रक्षित ने 2017 में सगाई कर ली। रश्मिका ने सोशल मीडिया पर फैंस को ये गुड न्यूज दी थी। हालांकि सगाई के कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन होने लगी। दूरियां बढ़ती गई और फिर उन्होंने अलग होने का फैसला किया।


Rashmika Mandanna सिनेमा न्यूज रश्मिका मंदाना बर्थ एनिवर्सरी रश्मिका मंदाना जन्मदिन Cinema News Rashmika Mandanna Birth Anniversary Rashmika Mandanna Birthday रश्मिका मंदाना