MUMBAI. नरगिस रबादी यानी शम्मी आंटी का आज 94वां बर्थडे है। शम्मी आंटी का जन्म 26 अप्रैल 1929 को मुंबई के एक पारसी परिवार में हुआ था। वह महज तीन साल की थीं जब उनके पिता का निधन हो गया था। परिवार की सारी जिम्मेदारियां उनके कंधे में आ गई थी। मजबूरी में शम्मी कार्यक्रमों में खाना बनाया करती थी। बहुत कम लोग जानते होंगे कि शम्मी का असली नाम नरगिस रबादी है। लेकिन बाद में फिल्मों में आने के बाद डायरेक्ट तारा हरीश ने उनको इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए अपना नाम बदल कर शम्मी रखने की सलाह दी थी। तब से इनका नाम नरगिर की जगह शम्मी पड़ गया।
250 से ज्यादा फिल्मों- सीरियल में कर चुकीं हैं काम
शम्मी 250 से ज्यादा फिल्मों- सीरियल में काम कर चुकीं हैं। इसमें इल्जाम, पहली झलक, बंदिश, आजाद, हलाकू, सन ऑफ सिनाबाद, राज तिलक, खजांची, घर संसार, आखिरी दाव, कंगन, भाई बहन, दिल अपना और प्रीत पराई,कुली नम्बर 1, मर्दों वाली बात, गुरुदेव, गोपी किशन, हम साथ साथ हैं और इम्तिहान जैसी कई फिल्में शामिल है। उन्होंने सीरियल में भी काम किया है। इसमें देख भाई देख, श्रीमन श्रीमती, कभी ये कभी वो शामिल है।
ये खबर भी पढ़िए....
1970 में प्रोड्यूसर से की शादी
शम्मी ने 1970 में प्रोड्यूसर सुल्तान अहमद से शादी की थी। 1973 में सुल्तान के निर्देशन में बनी फिल्म हीर को शम्मी ने अस्सिट किया था। अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गंगा की सौगंध में भी शम्मी ने अस्सिटेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी। शम्मी ने शादी भले ही कर ली थी पर उनके सपने बडे़ थे। इसलिए शम्मी ने फिल्मी करियर शादी के बाद भी नहीं छोडा। शम्मी ने श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म खुदा गवाह में भी काम किया। फिल्म में शम्मी अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका में थीं। उस वक्त फिल्म में काम कर रहे ये एक्टर्स अपने करियर के पीक पॉइंट पर थे।