फाइव स्टार होटल के खाने की टेबल पर हुई प्यार की शुरुआत, रिलेशन में रहने के बाद की शादी,ब्लड कैंसर को दे चुके हैं मात 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
फाइव स्टार होटल के खाने की टेबल पर हुई प्यार की शुरुआत, रिलेशन में रहने के बाद की शादी,ब्लड कैंसर को दे चुके हैं मात 

MUMBAI. फिल्ममेकर अनुराग बसु आज (8 मई) को अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अनुराग का जन्म 8 मई 1970 को भिलाई, छत्तीसगढ़ में  एक बांग्ला परिवार में हुआ था। फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु ने भले ही कम फिल्में की हैं, लेकिन जो भी की हैं, वो दमदार हैं। अनुराग ने अपनी जिंदगी में कई बुरे दिन भी देखे हैं। 



अनुराग ने दी है कई दमदार फिल्में 



अनुराग एक इंडियन डायरेक्टर, लेखक और फिल्ममेकर हैं। अनुराग बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में बना चुके हैं। उन्होंने कुछ तो है के साथ फिल्मों में अपनी शुरुआत की। इसमें मर्डर, लाइफ इन ए... मेट्रो, साया, मर्डर, तुमसा नहीं देखा, गैगस्टर, बर्फी, काइट्स जैसी कई अन्य फिल्में शामिल है। अनुराग भारत के सबसे रईस डायरेक्टर्स में से एक हैं। फिल्मों से पहले अनुराग कई मशहूर टेलीविजन धारावाहिकों का निर्देशन कर चुके है। इनमें तारा, कोशिश एक आशा, मिट है। 



फाइव स्टार होटल पर हुई प्यार की शुरुआत



अनुराग और तानी की पहली मुलाकात गुवाहाटी में हुई थी। वहां पर वो एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म में काम कर रहे थे। उस समय तानी, अनुराग की बॉस थीं। दोनों के प्यार की शुरुआत एक फाइव स्टार होटल के खाने की टेबल पर हुई। एक डिनर नाइट में बहुत सारा खाना टेबल पर रखा गया था। अनुराग एक कट्टर बंगाली हैं और वो कभी भी खाने में मछलियों को ना नहीं कह सकते हैं, लेकिन इस बात को लेकर असमंजस में थे। इसी बीच अनुराग की नजर तानी पर पड़ी जो हाथ से उसका लुत्फ उठा रही थीं। इसके बाद उन्हें तनी से प्यार हो गया। काफी समय तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली। अब दोनों के दो बच्चे है। 




View this post on Instagram

A post shared by Anurag Basu (@anuragbasuofficial)



ये खबर भी पढ़िए....






ब्लड कैंसर को दे चुके हैं मात 



2004 में अनुराग को पता चला कि वो ल्यूकेमिया नाम के कैंसर से पीड़ित हैं। अनुराग एक वक्त पर ब्लड कैंसर की चपेट में आ गए थे। उस वक्त वह पिता बनने वाले थे।इस बीमारी की वजह से अनुराग बुरी तरह टूट गए थे और अपनी उम्मीद तक खो चुके थे। इसके बाद परिवार ने उन्हें हिम्मत दी, जिसके बाद उन्होंने ब्लड कैंसर जैसी बीमारी को मात दे दी। 


अनुराग बसु बर्थ एनिवर्सरी अनुराग बसु जन्मदिन अनुराग बसु Anurag Basu Birth Anniversary Anurag Basu Birthday Anurag Basu Bollywood News बॉलीवुड न्यूज
Advertisment